Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'इजराइल ने ही कराया गाजा अस्पताल पर हमला, झूठे हैं नेतन्याहू', और क्या बोले फिलिस्तीन के राजदूत, देखें Video

'इजराइल ने ही कराया गाजा अस्पताल पर हमला, झूठे हैं नेतन्याहू', और क्या बोले फिलिस्तीन के राजदूत, देखें Video

इजराइल हमास के हमले के बीच पहली बार फिलिस्तीन की ओर से कोई बड़ा बयान आया है। गाजा में एक अस्पताल में हमले से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। इस पर फिलिस्तीन के राजदूत ने कहा कि यह हमला इजराइल ने करवाया है। जानिए उन्होंने और क्या कहा?

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: October 18, 2023 13:07 IST
फिलिस्तीन के राजदूत रियाद मंसूर।- India TV Hindi
Image Source : ANI फिलिस्तीन के राजदूत रियाद मंसूर।

Israel hamas War: इजराइल के लगातार हमलों से गाजा पट्टी में हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं। गाजा के अस्पताल में एक बड़े हमले में 500 लोगों की मौत की खबर है। ऐसे में हमास ने आरोप लगाया है कि इजराइल ने यह बड़ा हमला किया है। वहीं इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इन सबके बीच फिलिस्तीनी राजदूत ने यूएन में दावा किया है कि इजराइल ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला करवाया है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू तो हमास पर आरोप लगा रहे हैं इस हमले का, तो जवाब में उन्होंने कहा कि 'नेतन्याहू झूठे हैं।'

फिलिस्तीन के राजदूत ने कहा 'हमारे पास इजराइल के हमले का प्रूफ'

इजरायली पीएम नेतन्याहू के इस बयान पर कि गाजा अस्पताल पर हमले के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है, संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने कहा कि 'नेतन्याहू वह झूठे हैं।' उनके डिजिटल प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि इजरायल ने यह सोचकर हमला किया कि इसके आसपास हमास का ठिकाना था। अस्पताल, और फिर उन्होंने वह ट्वीट हटा दिया। हमारे पास उस ट्वीट की एक प्रति है। 

अस्पताल पर हमले को लेकर क्या कहा था नेतन्याहू ने?

गाजा के अस्पताल पर हमले में सैकड़ों लोगों के मारे जाने के दावे के बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि 'पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया था, आईडीएफ यानी इजराइल डिफेंस फोर्स ने नहीं। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या कर दी।

इजराइल-हमास के आरोप-प्रत्यारोप के बीच बाइडेन आज पहुंच रहे इजराइल

उधर, गाजा में अस्पताल पर बड़े इजराइली हमले में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस हमले के कारण अमेरिका के उन राजनयिक प्रयासों को करारा झटका लगा है, जिसमें वे इजराइल को अपनी रक्षा के अधिकार पर समर्थन जुटाना चाहता था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अरब नेताओं का शिखर सम्मेलन रद्द हो गया है। वे जॉर्डन की राजधानी अम्मान में अरब नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन करने वाले थे। बाइडेन आज इजराइल की यात्रा पर राजधानी तेल अवीव पहुंच रहे हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement