Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल ने संघर्ष विराम लागू होने के बाद लेबनान पर किया हवाई हमला, अब क्या होगा?

इजरायल ने संघर्ष विराम लागू होने के बाद लेबनान पर किया हवाई हमला, अब क्या होगा?

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीज फायर का ऐलान होने के बाद इजरायली सेना ने लेबनान पर बमबारी की है। इजरायल ने यह भी कहा है कि अगर हिजबुल्लाह युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन करता है तो उसे हमला करने का अधिकार है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 28, 2024 23:25 IST, Updated : Nov 28, 2024 23:25 IST
Israel Forces- India TV Hindi
Image Source : FILE AP Israel Forces

बेरूत: इजरायली सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने एक रॉकेट भंडारण इकाई पर हिजबुल्लाह की गतिविधि का पता लगने के बाद दक्षिणी लेबनान पर बमबारी की है। यह इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम लागू होने के एक दिन बाद पहला इजरायली हवाई हमला है। इजरायल के हवाई हमले में हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इजरायल ने कहा कि हिजबुल्लाह की ओर से युद्धविराम समझौते का उल्लंघन हुआ, लेकिन कोई विवरण नहीं दिया। 

युद्धविराम समझौते का क्या होगा?

लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि हमले दो लोग घायल हुए हैं। लगातार हुई घटनाओं ने अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हुए समझौते को लेकर बेचैनी पैदा कर दी है, जिसमें शुरुआती दो महीने का संघर्ष विराम शामिल है। इसके तहत हिजबुल्लाह के लड़ाकों को लिटानी नदी के उत्तर में वापस जाना है और इजरायली सेना को सीमा के अपने हिस्से में वापस लौटना है। बफर जोन में लेबनानी सैनिकों और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों द्वारा गश्त की जाएगी।

Israel Forces

Image Source : FILE AP
Israel Forces

सुनी गई फायरिंग की आवाज

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली गोलीबारी में सीमा के करीब मरकाबा में नागरिकों को निशाना बनाया गया, लेकिन कोई और जानकारी नहीं दी। सीमा के पास उत्तरी इजरायल में एसोसिएटेड प्रेस के एक रिपोर्टर ने इजरायली ड्रोन को ऊपर से गुजरते हुए और लेबनान की ओर से फायरिंग किए जाने की आवाज सुनी। इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि समझौते को लागू होना सुनिश्चित होने पर सेना को धीरे-धीरे वापस बुलाया जाएगा। 

इजरायल को हमला करने का अधिकार

इजरायल ने लोगों को चेतावनी दी है कि वो उन क्षेत्रों में वापस ना लौटें जहां सैनिक तैनात हैं। उसने कहा है कि अगर हिजबुल्लाह युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन करता है तो उसे उस पर हमला करने का अधिकार है। लेबनान के एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे इजरायली सेना वापस लौटेगी, लेबनानी सैनिक धीरे-धीरे दक्षिण में तैनात होंगे। अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह बात की क्योंकि उसे मीडिया को जानकारी देने का अधिकार नहीं था। (एपी)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश: चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर शेख हसीना ने दिया बड़ा बयान, कहा 'तुरंत रिहा करो'

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान के इस शहर का दौरा करने से किया मना, जानें क्या कहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement