
Israel Attack Hamas Military Site: इजरायल की ओर से बुधवार को गाजा पट्टी में फिर भीषण हमले किए गए हैं। इजरायली हमलों में कम से कम पांच फिलिस्तीनी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि गाजा शहर के सबरा उपनगर में एक घर पर इजरायली हवाई हमले में तीन लोग मारे गए, जबकि उत्तर में बेत हनौन शहर में एक अन्य हवाई हमले में दो लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।
इजरायल के निशाने पर हमास के ठिकाने
इजरायली सेना ने कहा कि उसने उत्तरी गाजा में हमास के ठिकाने पर हमला किया जहां से रॉकेट दागने की तैयारी की जा रही थी। इसके अलावा, इजरायली नौसेना ने गाजा के तटीय क्षेत्र में कई जहाजों पर भी हमला किया। इन जहाजों का इस्तेमाल हमास और इस्लामिक जिहाद द्वारा आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाना था।
पीएम नेतन्याहू ने साफ किया रुख
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में मंगलवार को किए गए हवाई हमले ‘सिर्फ शुरुआत हैं’ और युद्धविराम वार्ता ‘हमले जारी रहने’ के दौरान होगी। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड (पहले से रिकॉर्ड) बयान में नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता, जिसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है।
इजरायल ने की भीषण बमबारी
इजरायल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में भीषण हवाई हमले किए थे। इन हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए थे। ताजा हमलों ने शांति का दौर खत्म कर दिया है और संघर्ष के फिर से शुरू होने की आशंका को बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें:
कहां है जर्मनी के क्रूर तानाशाह हिटलर की कब्र? आज भी बना हुआ है रहस्य