तेल अवीव: इजराइल की सेना ने शुक्रवार को कहा कि सात अक्टूबर को मारे गए तीन और बंधकों के शव रात को गाजा से बरामद किए गए हैं। सेना ने बताया कि हनान याब्लोंका, मिशेल निसेनबॉम और ओरियन हर्नांदेज के शव मिल गए हैं और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। सेना के मुताबिक हमास द्वारा इजराइल पर हमले की शुरुआत वाले दिन मेफालिज्म चौराहे पर एक हमले में तीनों मारे गए थे और उनके शव गाजा ले जाए गए थे।
हमास के आतंकियों ने किया था हमला
हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर दिया था जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए थे। इनमें अधिकतर आम नागरिक थे। हमास ने करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था। तब से अब तक करीब आधे बंधकों को इजराइल द्वारा कैद में डाले गए फलस्तीनियों के बदले रिहा किया जा चुका है। इजराइल का दावा है कि गाजा में अब भी करीब 100 लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है। उसने 30 और बंधकों के मारे जाने का दावा भी किया है।
जारी है इजराइल की कार्रवाई
हमास के आतंकियों के खिलाफ इजराइल की सैन्य कार्रवाई लगातार जारी है। इजराइल की वायुसेना ने बीते कुछ घंटों में गाजा पट्टी में हमास के 70 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है, जबकि जमीनी सेना ने पूर्वी रफह में अपनी अभियान जारी रखा है। इजराइली सेना के ऑपरेशन की वजह से वहां शरण लिए फलस्तीनियों का पलायन शुरू हो गया है।
गाजा में खराब हैं हालात
इस बीच सहायता एजेंसियों का कहना है कि दक्षिणी गाजा में खाने-पीने की चीजें खत्म हो रही हैं और ईंधन का भंडार तेजी से कम हो रहा है। अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी और विश्व खाद्य कार्यक्रम का कहना है कि गाजा के उत्तर में पहले ही अकाल की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि यदि हालात में सुधार नहीं हुआ तो उसके पास भी रसद और अन्य जरूरी सामान कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा। (एपी)
यह भी पढ़ें:
कंगाल पाकिस्तान की हालत खराब, चीनी नागरिकों की मौत के बदले देगा करोड़ों का हर्जानाताइवान को घेरकर चीन ने कर ली है जंग की तैयारी, किसी भी वक्त शुरू हो सकता है हमला?