Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. गाजा में संघर्ष विराम को लेकर ये है बड़ा अपडेट, जानिए इजरायल और हमास के बीच क्या हुआ

गाजा में संघर्ष विराम को लेकर ये है बड़ा अपडेट, जानिए इजरायल और हमास के बीच क्या हुआ

गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इजरायल और हमास के बातचीत शुरू हो चुकी है। मिस्र की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो रहा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 28, 2025 12:15 IST, Updated : Feb 28, 2025 12:15 IST
गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इजरायल और हमास के बातचीत शुरू (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : AP गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इजरायल और हमास के बातचीत शुरू (सांकेतिक तस्वीर)

खान यूनिस (गाजा): मिस्र ने कहा है कि गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इजरायल और हमास के बीच वार्ता बृहस्पतिवार को शुरू हो चुकी है। समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त होना है, उससे पहले दोनों पक्षों के बीच वार्ता आरंभ होने से समझौते पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है। 

शुरू हुई वार्ता

मिस्र की सरकारी सूचना सेवा ने एक बयान में कहा कि इजरायल, कतर और अमेरिका के अधिकारियों ने काहिरा में संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर गहन चर्चा आरंभ कर दी हैं। बयान में कहा गया है, “मध्यस्थ, गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति बढ़ाने के रास्तों पर भी चर्चा कर रहे हैं। ” 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

दूसरे दौर की वार्ता का उद्देश्य युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करना है, जिसमें गाजा में बचे हुए सभी जीवित बंधकों की वापसी, तथा क्षेत्र से सभी इजरायली सैनिकों को वापस बुलाया जाना शामिल है। तीसरे चरण में शेष मृतक बंधकों के शव सौंपने पर चर्चा होगी। 

इजरायल ने उठाया बड़ा कदम

इजरायल के अनुसार, अब भी 59 बंधक हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से 24 जीवित हो सकते हैं। वार्ता शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि उनका देश गाजा में स्थित रणनीतिक गलियारे से सैनिकों को वापस नहीं बुलाएगा। इजरायल के इस फैसले से वार्ता में चुनौतियां पेश आ सकती हैं। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

भारत के इस पड़ोसी देश में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके

भारत के इस पड़ोसी देश में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement