Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजराइल ने बेरूत में किया भीषण हवाई हमला, मारा गया हिजबुल्ला का टॉप कमांडर

इजराइल ने बेरूत में किया भीषण हवाई हमला, मारा गया हिजबुल्ला का टॉप कमांडर

इजराइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इजराइल ने हिजबुल्ला के टॉप कमांडर को निशाना बनाते हुए बेरूत पर हवाई हमला किया है। हिजबुल्ला कमांडर गोलान हाइट्स में हमले के लिए जिम्मेदार था, इस अटैक में 12 इजराइली बच्चे मारे गए थे।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jul 31, 2024 6:28 IST, Updated : Jul 31, 2024 6:54 IST
Israel Defense Forces
Image Source : FILE AP Israel Defense Forces

बेरूत: इजराइल एक तरफ हमास तो वहीं दूसरी तरफ हिजबुल्ला से जंग लड़ रहा है। इजराइली सेना ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर तो निशाना बनाकर हमला किया। इजराइल की तरफ से किए गए इस हवाई हमले में हिजबुल्ला का डॉप कमांडर मारा गया है। इजराइली सेना की तरफ से कहा गया है कि हिजबुल्ला कमांडर गोलान हाइट्स में हमले के लिए जिम्मेदार था, इस अटैक में 12 इजराइली बच्चे मारे गए थे। एक इज़रायली अधिकारी ने कहा कि निशाना फौद शुकुर था, जो हिज़्बुल्ला का शीर्ष सैन्य कमांडर है। इसी के साथ इजराइल का लेबनान में सक्रिय आतंकी समूह हिजबुल्ला के साथ तनाव बढ़ गया है।  

'हिजबुल्ला ने पार की हद'

इजराइल ने शनिवार को मजदल शम्स शहर में हुए रॉकेट हमले के लिए हिजबुल्ला को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, आतंकी संगठन ने हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है। इजराइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने मंगलवार के हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘हिजबुल्ला ने अपनी हदें पार कर दी हैं।’’ 

हिजबुल्ला के गढ़ पर पर इजराइल ने किया वार

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि ड्रोन से किए गए इस हमले में तीन रॉकेट दागे गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। एजेंसी के मुताबिक, घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। विस्फोट स्थल के पास स्थित बहमन अस्पताल ने लोगों से रक्तदान करने का आह्वान किया गया है। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को बेरूत के दक्षिण में हिजबुल्ला के गढ़ पर इजराइली हवाई हमला हुआ, जिससे नुकसान हुआ है।

भारत ने जारी की है एडवाइजरी

बता दें क, इजराइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव को देखते हुए भारत ने लेबनान में अपने नागरिकों को सावधानी बरतने और वहां की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। दूतावास ने लेबनान में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन फोन नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की है। इंडियन एंबेसी ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए लेबनान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी बरतें और अपने ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in  या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। (एपी)

यह भी पढ़ें:

तालिबान का बड़ा फरमान, अब मान्य नहीं होंगे ये दस्तावेज; जानिए किया क्या है?

मोटापा समेत इन बीमारियों ने कर रखा है तानाशाह को परेशान, विदेशी दवाओं से होगा किम जोंग उन का इलाज?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement