Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान ने अचानक 2 साल बाद गूगल प्ले और whatsapp से हटाया प्रतिबंध, जानें क्या है वजह

ईरान ने अचानक 2 साल बाद गूगल प्ले और whatsapp से हटाया प्रतिबंध, जानें क्या है वजह

ईरान ने 2 साल बाद गूगल प्ले और ह्वाट्सएप पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के शासनकाल में यह प्रतिबंध लगाया गया था। अब मौजूदा राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेशकियन ने इसे हटाने का फैसला किया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 25, 2024 12:51 IST, Updated : Dec 25, 2024 13:36 IST
अयातुल्ला अली खामेनेई, ईरान के सुप्रीम लीडर (फाइल)
Image Source : AP अयातुल्ला अली खामेनेई, ईरान के सुप्रीम लीडर (फाइल)

तेहरान: ईरान ने करीब 2 साल बाद अपने देश में गूगल प्ले और ह्वाट्सएप पर लगाए गए प्रतिबंध को अचानक हटा लिया है। बता दें की ईरानी सरकार ने मंगलवार को यह ऐलान करते हुए कहा कि उसने दो साल से अधिक समय के बाद ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘गूगल प्ले’ पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। खबर में बताया गया कि देश की ‘सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबर स्पेस’ ने राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की अध्यक्षता में एक बैठक में यह निर्णय लिया।

राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का संकल्प लिया है। ईरान के संचार मंत्री सत्तार हेशमी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस निर्णय को प्रतिबंध हटाने की दिशा में ‘‘पहला कदम’’ बताया और अन्य सेवाओं से प्रतिबंध हटाने का संकेत देते हुए कहा कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे। राजधानी तेहरान और अन्य शहरों में ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को कई लोगों ने बताया कि वे कंप्यूटर पर उपरोक्त दोनों सेवाओं का लाभ उठा पा रहे हैं लेकिन मोबाइल फोन पर अब भी यह सेवा शुरू नहीं कर पा रहे हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें

मोजाम्बिक में अदालत ने दिया ऐसा आदेश की भड़क गई हिंसा, 21 लोगों की मौत

नए राष्ट्रपति के साथ ही अमेरिका को मिला नया "राष्ट्रीय पक्षी", 240 साल से है शक्ति का प्रतीक

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement