तेहरानः इजरायल के खिलाफ युद्ध की तैयारी में जुटी ईरानी सेना का एक खतरनाक ट्वीट सामने आया है। इसे लेकर इजरायली सेना भी सतर्क हो गई है। ईरान सेना ने स्पष्ट तौर पर इजरायल पर बहुत जल्द पलटवार की धमकी दी है। ईरानी मिलिट्री के इस धमकी भरे ट्वीट से एक दिन पहले ही इजरायल के खिलाफ उसकी युद्ध की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों और फाइटर जेटों का रिहर्सल करते दिख रही है। आज ईरानी मिलिट्री ने फिर एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे पूरे मध्य-पूर्व में तहलका मच गया है। ईरानी सेना ने एक्स पर शेयर इस पोस्ट में कहा है कि "तुम्हें बहुत जल्द देखेंगे"।
हालांकि ईरान ने अपने इस पोस्ट में किसी देश का नाम नहीं लिया है, लेकिन उसके इस धमकी भरे अंदाज और पूर्व के ट्वीट से साफ है कि यह संदेश इजरायल के लिए ही लिखा गया है। बता दें कि ईरानी सेना ने हमास और हिजबुल्लाह के समर्थन में इजरायल के तेल अवीव पर 1 अक्टूबर को 180 मिसाइलों से एक साथ हमला किया था। हालांकि इजरायल ने दावा किया था कि इस दौरान उसका कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कहा था कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसके लिए ईरान को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बाद में इजरायली सेना ने 26 अक्टूबर को ईरान पर 100 फाइटर जेटों से एक साथ बड़ा हमला किया।
ईरान ने कहा ये हमारी सत्य प्रतिज्ञा है
ईरान ने अपने इस ट्वीट के नीचे यह भी लिखा है कि यह हमारी सत्य प्रतिज्ञा है। यानी तुमको बहुत जल्द देखेंगे। इधर ईरान की धमकियों के बाद इजरायल में सभी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने इजरायली हमले को लेकर कहा था कि यह न तो बहुत बड़ा हमला था और न ही बहुत छोटा। ईरान सरकार के अनुसार इजरायल के इस हमले में 4 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई थी।