Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Iran Israel War: ईरानी सेना के एक ट्वीट ने फिर मचा दिया मध्य-पूर्व में तहलका, कहा-"तुम्हें बहुत जल्द देखेंगे"

Iran Israel War: ईरानी सेना के एक ट्वीट ने फिर मचा दिया मध्य-पूर्व में तहलका, कहा-"तुम्हें बहुत जल्द देखेंगे"

इजरायल के खिलाफ युद्ध की तैयारी में जुटी ईरानी सेना के एक ट्वीट ने मध्य-पूर्व में तहलका मचा दिया है। ईरानी सेना ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि-"तुम्हें बहुत जल्द देखेंगे"।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 01, 2024 11:51 IST, Updated : Nov 01, 2024 11:51 IST
इजरायल के खिलाफ युद्ध की तैयारी में जुटे ईरान की 1 दिन पहले जारी तस्वीर।
Image Source : REUTERS इजरायल के खिलाफ युद्ध की तैयारी में जुटे ईरान की 1 दिन पहले जारी तस्वीर।

तेहरानः इजरायल के खिलाफ युद्ध की तैयारी में जुटी ईरानी सेना का एक खतरनाक ट्वीट सामने आया है। इसे लेकर इजरायली सेना भी सतर्क हो गई है। ईरान सेना ने स्पष्ट तौर पर इजरायल पर बहुत जल्द पलटवार की धमकी दी है। ईरानी मिलिट्री के इस धमकी भरे ट्वीट से एक दिन पहले ही इजरायल के खिलाफ उसकी युद्ध की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों और फाइटर जेटों का रिहर्सल करते दिख रही है। आज ईरानी मिलिट्री ने फिर एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे पूरे मध्य-पूर्व में तहलका मच गया है। ईरानी सेना ने एक्स पर शेयर इस पोस्ट में कहा है कि "तुम्हें बहुत जल्द देखेंगे"। 

हालांकि ईरान ने अपने इस पोस्ट में किसी देश का नाम नहीं लिया है, लेकिन उसके इस धमकी भरे अंदाज और पूर्व के ट्वीट से साफ है कि यह संदेश इजरायल के लिए ही लिखा गया है। बता दें कि ईरानी सेना ने हमास और हिजबुल्लाह के समर्थन में इजरायल के तेल अवीव पर 1 अक्टूबर को 180 मिसाइलों से एक साथ हमला किया था। हालांकि इजरायल ने दावा किया था कि इस दौरान उसका कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कहा था कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसके लिए ईरान को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बाद में इजरायली सेना ने 26 अक्टूबर को ईरान पर 100 फाइटर जेटों से एक साथ बड़ा हमला किया। 

ईरान ने कहा ये हमारी सत्य प्रतिज्ञा है

ईरान ने अपने इस ट्वीट के नीचे यह भी लिखा है कि यह हमारी सत्य प्रतिज्ञा है। यानी तुमको बहुत जल्द देखेंगे। इधर ईरान की धमकियों के बाद इजरायल में सभी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने इजरायली हमले को लेकर कहा था कि यह न तो बहुत बड़ा हमला था और न ही बहुत छोटा। ईरान सरकार के अनुसार इजरायल के इस हमले में 4 ईरानी सैनिकों की मौत हो गई थी। 

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement