Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान का शक्तिशाली ड्रोन, 2000 किमी की रेंज, 300 किलो वजन ले जाने में सक्षम, इजरायल भी आया जद में, दे डाली ये धमकी

ईरान का शक्तिशाली ड्रोन, 2000 किमी की रेंज, 300 किलो वजन ले जाने में सक्षम, इजरायल भी आया जद में, दे डाली ये धमकी

अमेरिका और इजरायल का दुश्मन ईरान अपनी ड्रोन क्षमता को तेजी से बढ़ा रहा है। मंगलवार को ईरान ने मोहाजिर-10 ड्रोन का उद्घाटन किया। इसकी खासियत यह है कि इसकी जद में इजरायल भी आ गया है। अब ईरान ने इजरायल को धमकी दी है कि नए ड्रोन मोहाजिर 10 से सावधान रहे नहीं तो पाषाण युग में पहुंचा देंगे।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: August 24, 2023 11:42 IST
ईरान का शक्तिशाली ड्रोन, 2000 किमी की रेंज, 300 किलो वजन ले जाने में सक्षम, इजरायल भी आया जद में, दे- India TV Hindi
Image Source : AP ईरान का शक्तिशाली ड्रोन, 2000 किमी की रेंज, 300 किलो वजन ले जाने में सक्षम, इजरायल भी आया जद में, दे डाली ये धमकी

Mohajer 10 Drone:  ईरान नई ड्रोन शक्ति के रूप में उभर रहा है। अमेरिका और इजरायल का दुश्मन ईरान अपनी ड्रोन क्षमता को तेजी से बढ़ा रहा है। मंगलवार को ईरान ने मोहाजिर-10 ड्रोन का उद्घाटन किया, जिसकी क्षमता हैरान करने वाली है। यह ड्रोन इजरायल तक वार करने में सक्षम है। यही नहीं, यह ड्रोन लगातार 24 घंटे तक उड़ान भर सकता है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ईरान का ये ड्रोन अमेरिका के MQ-9 ड्रोन की तरह है। ये ड्रोन 7 हजार मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। ईरानी मीडिया ने मंगलावर को एक पोस्टर भी जारी किया। इसमें ड्रोन इजराइल की न्यूक्लियर फैसिलिटी डिमोना के ऊपर उड़ता नजर आ रहा है। इस पोस्टर पर फारसी और हीब्रू में लिखा था- स्टोन एज में लौटने को तैयार रहें।

इजरायल तक कर सकता है हमला

ईरान ने पहली बार एक नए तरह का ड्रोन दुनिया के सामने पेश किया है। ईरान का दावा है कि उसका नया ड्रोन इजरायल तक हमला करने में सक्षम है। इसका नाम मुहाजिर-10 ड्रोन है। ईरानी रक्षा मंत्रालय और आर्म्ड फोर्सेज लॉजिस्टिक ने मंगलवार को डिफेंस इंडस्ट्री डे के मौके पर आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरा मुहाजिर-10 ड्रोन का अनावरण किया।

मोहाजिर-10 ड्रोन की लॉन्चिंग में पहुंचे ईरानी राष्ट्रपति

मुहाजिर-10 ड्रोन की काबिलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके अनावरण के कार्यक्रम में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी भी मौजूद रहे। ईरान का मुहाजिर-10 ड्रोन अमेरिका के एमक्यू-9 रीपर जैसा दिखता है। इसे एक अज्ञात हवाई पट्टी से उड़ान भरते हुए भी दिखाया गया है। ईरान का दावा है कि मुहाजिर-10 ड्रोन कई तरह के बम और एंटी रडार सिस्टम लेकर उड़ान भर सकता है। यह हमला करने के साथ जासूसी में भी माहिर है

210 किमी प्रतिघंटे की है अधिकतम स्पीड

मोहाजिर-10 ड्रोन 300 किलोग्राम (660 पाउंड) का हथियार ले जा सकता है। इसमें कई तरह की मिसाइलें और बम शामिल हैं। मोहाजिर-10 ड्रोन अधिकतम 210 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भर सकता है। इसमें एक बार में 450 लीटर फ्यूल भरा जा सकता है। मुहाजिर-10 ड्रोन 7000 मीटर (4350 फीट) की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है और एक बार में 2000 किमी तक बिना रुके यात्रा भी सकत सकता है। ईरानी मीडिया ने मोहाजिर-10 का एक पोस्टर भी प्रकाशित किया है, जिसमें इजरायल के डिमोना परणामु सुविधा केंद्र के ऊपर उड़ते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर में हिब्रू भाषा में "पाषाण युग की यात्रा के लिए तैयार रहें" शब्द लिखे हुए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement