Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सत्ता से हटाने के लिए हो रही इंटरनेशनल साजिश? बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिया बड़ा बयान

सत्ता से हटाने के लिए हो रही इंटरनेशनल साजिश? बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तुंगीपाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम 7 जनवरी के चुनाव के माध्यम से साजिशों का करारा जवाब देंगे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 30, 2023 22:34 IST, Updated : Dec 30, 2023 22:34 IST
Sheikh Hasina, Sheikh Hasina News, Sheikh Hasina Latest- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/AWAMILEAGUE.1949 एक चुनावी रैली को संबोधित करतीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना।

ढाका: प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शनिवार को भरोसा जताया कि बांग्लादेश के लोग 7 जनवरी के चुनाव में उन्हें सत्ता से हटाने के अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्रकारियों की कोशिशों का करारा जवाब देंगे। सत्ताधारी अवामी लीग पार्टी की अध्यक्ष हसीना ने कहा कि वह चाहती हैं कि 12वां संसदीय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। उन्होंने कहा,‘हम अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न नाव के साथ 7 जनवरी के चुनाव में भाग लेंगे। वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर जल्दी जाएं और दुनिया को दिखाएं कि हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ तरीके से चुनाव करा सकते हैं।’

‘कई तरह की साजिशें रची जा रही हैं’

शेख हसीना ने ढाका से लगभग 170 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में तुंगीपाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा,‘चुनाव को विफल करने के लिए तरह-तरह की साजिशें रची जा रही हैं। कई लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शामिल हैं। वे बांग्लादेश में तीसरी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए काम कर रहे हैं। हम 7 जनवरी के चुनाव के माध्यम से साजिशों का करारा जवाब देंगे। तीसरी पार्टी क्या कर सकती है? वे देश में कोई विकास नहीं कर सकते। आपने देखा था कि उन्होंने 2007 में क्या किया था।’

BNP कर रही चुनावों का बहिष्कार

बढ़ती हिंसा के बीच पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली BNP ने घोषणा की है कि वह चुनाव का बहिष्कार करेगी। BNP ने 2014 के चुनाव का भी बहिष्कार किया था, लेकिन 2018 के चुनाव में हिस्सा लिया था। साल की शुरुआत में अमेरिका और अन्य प्रमुख पश्चिमी देशों ने समावेशी और विश्वसनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सत्तारूढ़ अवामी लीग और विपक्ष के बीच बातचीत का आह्वान किया था, हालांकि दोनों पक्षों की अनिच्छा के कारण कोई प्रगति नहीं हुई। हसीना देश में प्रधानमंत्री पद पर सबसे अधिक समय से आसीन हैं। प्रधानमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल वर्ष 1996 से 2001 तक था।

‘BNP एक आतंकवादी पार्टी है’

2001 के बाद से 76 वर्षीय हसीना 2009 से 2014, 2014 से 2019 और 2019 से अब तक प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हैं। विपक्षी दल BNP को एक ‘आतंकवादी पार्टी’ और जमात-ए-इस्लामी को ‘युद्ध अपराधियों का संगठन’ करार देते हुए प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि उनके पास देश को आगे ले जाने की कोई क्षमता नहीं है। हसीना ने BNP-जमात के लोगों के कथित आपराधिक कृत्यों की कड़ी आलोचना की और इसकी तुलना गाजा के अस्पतालों में बच्चों और महिलाओं की हत्याओं से की। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में वापस आती है, तो वह इस तरह के अपराधों का अंत सुनिश्चित करेगी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement