Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'सड़कों पर धमाके, गोलीबारी और लूट', सीरिया से लौटे पहले भारतीय ने बताए दमिश्क के भयावह हालात

'सड़कों पर धमाके, गोलीबारी और लूट', सीरिया से लौटे पहले भारतीय ने बताए दमिश्क के भयावह हालात

सीरिया से अपने देश भारत लौटने वाले 75 भारतीय नागरिकों में से पहले शख्स गाजियाबाद के रहने वाले रवि भूषण हैं। भारत लौटने के बाद उन्होंने दमिश्क की भयावह हालात के बारे में बताया और मदद के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 12, 2024 16:44 IST, Updated : Dec 12, 2024 17:08 IST
Indian Ravi Bhushan Return From Syria
Image Source : ANI Indian Ravi Bhushan Return From Syria

Indian Return From Syria: सीरिया में बशर अल-असद का तख्तापलट होने और उनके देश छोड़कर भागने के बाद वहां हालात भायवह बने हुए हैं। इस भयावह स्थिति में कुछ भारतीय भी फंसे थे जिन्हें वहां से बाहर निकाल लिया गया है। सीरिया से भारत लौटने वाले 75 भारतीयों में से पहले गाजियाबाद के रहने वाले रवि भूषण हैं। भारत लौटने पर रवि ने दमिश्क की भयावह स्थिति का जिक्र किया और मदद के लिए भारत सरकार को धन्यवाद कहा। 

भारत सरकार ने किए प्रयास

रवि भूषण ने ANI को बताया कि भारत ने अपने नागरिकों को वापस घर लाने में मदद के लिए किस तरह के प्रयास किए। रवि ने कहा कि भारत ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और हम पहली टीम हैं जिन्हें सीरिया से बचाकर देश वापस लाया गया है। उन्होंने कहा कि, सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने (भारतीय दूतावास) हर एक व्यक्ति से संपर्क किया है, उनका उत्साहवर्धन किया साथ ही पूछा कि...क्या वो ठीक हैं।

Syria Civil War

Image Source : AP
Syria Civil War

हर चीज का किया गया प्रबंध

भूषण ने ANI को बताया कि उन्हें हर घंटे संदेश के माध्यम से यह जानकारी दी गई कि बचाव अभियान के संबंध में वो कब और क्या करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर किसी को भोजन या किसी अन्य चीज से संबंधित कोई समस्या होती थी, तो वो उसका प्रबंध करते थे। उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार साथ ही लेबनान और सीरिया दोनों स्थानों पर स्थित भारतीय दूतावासों के बहुत आभारी हैं। 

भूषण ने जो देखा वो बताया 

भूषण ने बताया कि अन्य देशों के लोगों की पीड़ा को देखकर उन्हें महसूस हुआ कि भारत सरकार की ओर से किए गए प्रयास कितने अच्छे थे। उन्होंने कहा, 'हमने देखा कि दूसरे देशों के लोग किस तरह से परेशान थे। हमने छोटे बच्चों और महिलाओं को देखा कि कैसे उन्हें 4-5 डिग्री तापमान में 10-12 घंटे से अधिक समय तक बाहर बैठना पड़ा। यह वास्तव में भयानक था, लेकिन भारत सरकार की वजह से हमें ऐसी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।'

Syria Civil War

Image Source : AP
Syria Civil War

भयावह हैं सीरिया के हालात 

रवि भूषण ने सीरिया की मौजूदा स्थिति को 'बदतर' कहा। उन्होंने बताया कि लोग खुलेआम सड़कों पर गोलीबारी कर रहे हैं, बमबारी कर रहे हैं, बैंकों को लूट रहे हैं। एयरपोर्ट को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वो होटलों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैं कहूंगा कि आने वाले कुछ दिनों में वहां स्थिति और भी खराब होने वाली है। उन्होंने बताया कि वो व्यावसायिक कारणों की वजह से सीरिया गए थे। 

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने सीरिया में हमले क्यों किए, सामने आई बड़ी वजह; जानें हासिल क्या हुआ

अमेरिका में रनवे की जगह सड़क पर उतरा प्लेन, हो गए 2 टुकड़े; देखें VIDEO

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement