Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'भारत के टीवी चैनलों को देख लो, पाकिस्तान के हालात पर हंस रहे हैं', इमरान खान का छलका दर्द

'भारत के टीवी चैनलों को देख लो, पाकिस्तान के हालात पर हंस रहे हैं', इमरान खान का छलका दर्द

इमरान खान ने कहा कि भारत के चैनल खुशी से एलान कर रहे हैं कि पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के समय भारतीयों ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था कि वह जिंदा नहीं रह पाएगा और जल्द ही वापस भारत में मिल जाएगा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: March 12, 2023 10:56 IST
imran khan- India TV Hindi
Image Source : PTI इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का अपने मुल्क के हालात का बयान करते हुए दर्द छलक आया। उन्होंने भारतीय टीवी चैनलों का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत के टीवी चैनलों को देख लो, वे कैसे पाकिस्तान के हालात का मजाक उड़ा रहे हैं। इमरान ने कहा कि भारत के चैनल खुशी से एलान कर रहे हैं कि पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के समय भारतीयों ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था कि वह जिंदा नहीं रह पाएगा और जल्द ही वापस भारत में मिल जाएगा। बता दें कि इमरान ने वर्चुअल माध्यम से एक सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही।

'पाकिस्तान की तबाही का भारत खुशी से कर रहा ऐलान'

अपने भाषण में इमरान खान ने कहा, ''इस तरह का पाकिस्तान ये नहीं चल सकता। हिंदुस्तान के टीवी पर देखें किस तरह मजाक उड़ रहा है पाकिस्तान का। उनके टीवी पर खुशी से बता रहे हैं पाकिस्तान तबाही की तरफ जा रहा है... यही तो जब पाकिस्तान बना था.. किस चीज का खतरा था पाकिस्तान को क्योंकि हिंदुस्तान के लीडर कह रहे थे ये तो ज्यादा देर रहेंगे नहीं... ये फिर मिल जाएंगे हमारे में। उनका शुरू से यही था। क्यों हमने फिर जोर दिया अपनी सिक्योरिटी पर...क्यों हमने अपनी फौज खड़ी की... पेट काट के फौज पाली और क्यों फौज ने जबरदस्त रोल प्ले कर हमें बचाया।''

यह भी पढ़ें-

'हमारे बच्चों का कोई भविष्य नहीं है'
PTI प्रमुख ने बच्चों के मुद्दे पर कहा कि जिस तरह से वे (नेता) देश के साथ व्यवहार कर रहे हैं, उसमें आपका और आपके बच्चों का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसलिए बना, क्योंकि हम एक आजाद मुल्क बनना चाहते थे। हम एक ऐसा राष्ट्र बनना चाहते थे जिसमें कानून का शासन हो। हमारे पास सब कुछ है सिवाय कानून के राज के। जिले शाह की हत्या इसका सबूत है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement