Pakistan News: एक भारतीय बिल्ली ने पाकिस्तान में कोहराम मचाया हुआ है। यह बिल्ली पाकिस्तान की संसद में घुस गई और ऐसा कोहराम मचाया कि दहशत के कारण अफरा-तफरी मच गई। भारत में पाई जाने वाली इस बिल्ली को ‘इंडियन सिवेट कैट‘ कहा जाता है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बिल्ली ने पाकिस्तान की संसद में प्रवेश करके कई चीजों को तहस नहस कर दिया है।
जियो न्यूज के अनुसार इंडियन सिवेन कैट ने मंगलवार को पाक संसद में घुसकर अंदर कई चीजों को क्षति पहुंचाई है। ये बिल्ली संसद के अतिरिक्त सचिव सीनेट हफीजुल्लाह शेख के ऑफिस में घुस गई और सामान में तोड़फोड़ कर डाली। वहीं,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संसद के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि यह बिल्ली एक दिन पहले भी संसद भवन के कई दफ्तरों में घुस गई थी।
संसद भवन में कैसे घुसी बिल्ली?
इंडियन कैट के संसद भवन में घुसकर तोड़फोड़ मचाने के बाद कैपिटल डेवलपमेंट एथॉरिटी यानी सीडीए के कर्मचारी वहां पर पहुंचे और उन्होंने बिल्ली को पकड़कर ग्रीन बेल्ट के एरिया में छोड़ दिया। जिस इलाके में बिल्ली को छोड़ा गया, वो प्राकृतिक इलाका है जहां वन्यजीव रहना पसंद करते हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात बारिश हुई थी, इस बारिश से बचने के लिए नाली या एयरकंडीशन के पाइप के रास्ते यह बिल्ली संसद भवन में प्रवेश कर गई थी।