Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता, कहा 'सभी बंधकों को किया जाए रिहा'

भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता, कहा 'सभी बंधकों को किया जाए रिहा'

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में गाजा में हो रही हिंसा और मानवीय त्रासदी पर चिंता जताई है। भारत की ओर से कहा गया है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाना चाहिए।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 19, 2025 18:10 IST, Updated : Mar 19, 2025 18:10 IST
भारत ने गाजा के हालात पर चिंता जताई
Image Source : AP भारत ने गाजा के हालात पर चिंता जताई

नई दिल्ली:  गाजा में एक बार फिर इजरायल की ओर से हमले शुरू कर दिए गए हैं। इस बीच भारत ने बुधवार को कहा कि वह गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित है। भारत ने संघर्ष प्रभावित फलस्तीनी क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील भी की है। भारत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजरायल ने मंगलवार को गाजा में भीषण हवाई हमले किए थे। 

भारत ने साफ किया रुख

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं।’’

इजरायल ने किया हमला

इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल की ओर से की गई बमबारी में 400 से अधिक लोग मारे गए है। 

यह भी पढ़ें:

बलूचिस्तान में 3 विश्वविद्यालयों ने की बड़ी पहल, छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठाया कदम; जानें क्या किया

इजरायल ने गाजा में बिछा दी लाशें, PM नेतन्याहू ने हमास को दिया अल्टीमेटम; बोले 'ये तो सिर्फ शुरुआत है'

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement