
नई दिल्ली: गाजा में एक बार फिर इजरायल की ओर से हमले शुरू कर दिए गए हैं। इस बीच भारत ने बुधवार को कहा कि वह गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित है। भारत ने संघर्ष प्रभावित फलस्तीनी क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील भी की है। भारत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजरायल ने मंगलवार को गाजा में भीषण हवाई हमले किए थे।
भारत ने साफ किया रुख
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह महत्वपूर्ण है कि सभी बंधकों को रिहा किया जाए।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं।’’
इजरायल ने किया हमला
इजरायल की ओर से किए गए इन हमलों के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल की ओर से की गई बमबारी में 400 से अधिक लोग मारे गए है।
यह भी पढ़ें:
बलूचिस्तान में 3 विश्वविद्यालयों ने की बड़ी पहल, छात्रों की सुरक्षा को लेकर उठाया कदम; जानें क्या किया