Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. India-China: चीन ने फिर की नापाक हरकतः मुंबई हमले के दोषी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव पर लगाई रोक

India-China: चीन ने फिर की नापाक हरकतः मुंबई हमले के दोषी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव पर लगाई रोक

India-China: चीन ने मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दोषी लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के यूनाइटेड नेशन के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया था।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: September 17, 2022 12:20 IST
China President Jinping- India TV Hindi
Image Source : FILE China President Jinping

India-China: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। पाकिस्तान के पक्ष में झुकने वाला चीन हमेशा से ही पाकिस्तानी आतंकियों को ब्लैक लिस्ट करने के मुद्दे के विरोध में अपना विरोध कर दिया करता है। इस बार भी चीन ने ऐसी ही हरकत को अंजाम दिया है। चीन ने मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दोषी लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को ब्लैक लिस्ट करने के यूनाइटेड नेशन के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है। इस प्रस्ताव का भारत ने भी समर्थन किया था। 

मुंबई हमलों का मुख्या साजिशकर्ता है साजिद मीर

दरअसल, साजिद मीर भारत के सबसे अधिक वांछित आतंकवादियों में से एक है। वह वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले का मुख्य साजिशकर्ता है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के अंतर्गत साजिद को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना था और उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जाना था। अमेरिका की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन चीन ने पुरानी हरकत को दोहराते हुए गुरुवार को इस पर रोक लगा दी। 

मीर को ‘मोस्ट वांटेड‘ आतंकी घोषित कर चुकी है अमेरिकी एजेंसी

जानकारी के अनुसार अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ही मीर ‘मोस्ट वांटेड‘ आतंकी घोषित कर चुकी है। एफबीआई ने मीर की गिरफ्तारी और दोषसिद्धि के लिए सूचना देने वाले के लिए 5 मिलियन डॉलर तक का इनाम रखा है। गौरतलब है कि पिछले महीने चीन ने जैश ए मोहम्मद यानी जेईएम प्रमुख मसूद अजहर के भाई अब्दुल रउफ अजहर को भी ब्लैक लिस्ट में डालने के लिए युनाइटेड नेशन में अमेरिका व भारत के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी। 

यूएन की बैठक में भारत ने चीन और पाकिस्तान को लताड़ा था

बता दें कि हाल के समय में भारत ने चीन की अध्यक्षता में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में चीन पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह बेहद खेदजनक है कि दुनिया के कुछ सबसे खूंखार आतंकवादियों को काली सूची में डालने के वास्तविक व साक्ष्य आधारित प्रस्तावों को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है। भारत ने कहा कि इस तरह के ‘दोहरे मानदंड‘ ने सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध व्यवस्था की विश्ववसनीयता को सर्वकालिक निम्न स्तर पर पहुंचा दिया है। उल्लेखनीय है कि इस साल जून में सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और पाकिस्तान के करीबी सहयोगी चीन ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने के भारत और अमेरिका के प्रस्ताव को बाधित किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement