Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ASEAN में ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिन्द-प्रशांत दृष्टिकोण को लेकर भारत का बड़ा बयान, जयशंकर ने बताई प्राथमिकता

ASEAN में ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिन्द-प्रशांत दृष्टिकोण को लेकर भारत का बड़ा बयान, जयशंकर ने बताई प्राथमिकता

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: July 26, 2024 16:12 IST
आसियान में विदेश मंत्री एस जयशंकर।- India TV Hindi
Image Source : PTI आसियान में विदेश मंत्री एस जयशंकर।

वियनतियाने (लाओस): दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) देशों का लाओस में अहम शिखर सम्मेलन चल रहा है। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। भारत ने इस दौरान एक्ट ईस्ट नीति और हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण को लेकर बड़ा बयान दिया है। एस जयशंकर ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने को भारत की प्राथमिकता बताते हुए शुक्रवार को कहा कि आसियान भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति और हिन्द-प्रशांत दृष्टिकोण की आधारशिला है।

जयशंकर आसियान की बैठकों में भाग लेने के लिए लाओस की राजधानी में हैं। उन्होंने आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आसियान के साथ राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जयशंकर ने कहा, ‘‘भारत के लिए आसियान उसकी ‘एक्ट इंडिया’ नीति और उसके हिन्द-प्रशांत दृष्टिकोण की आधारशिला है.।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आसियान के साथ वर्तमान राजनीतिक, आर्थिक एवं सुरक्षा सहयोग और लोगों के बीच संपर्क सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसे हम विस्तार देने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।’’

भारत-आसियान साझेदारी हासिल कर रही नया मुकाम

जयशंकर ने कहा कि यह देखना उत्साहवर्धक है कि भारत-आसियान साझेदारी हर बीतते दिन के साथ और नए आयाम प्राप्त कर रही है। विदेश मंत्रालय ने जयशंकर की यात्रा से पहले कहा था कि यह यात्रा इसलिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ष भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का एक दशक पूरा हो रहा है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में नौवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में की थी। आसियान के 10 सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमा और कंबोडिया शामिल हैं। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

फ्रांस में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से पहले हाई-स्पीड ट्रेन नेटवर्क पर भयंकर तोड़फोड़ और हमला, खिलाड़ियों की चिंताएं बढ़ीं

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement