Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आतंकवाद से निपटने के लिए साथ काम करेंगे भारत और मलेशिया, जानें सुरक्षा वार्ता में किन मुद्दों पर हुई चर्चा

आतंकवाद से निपटने के लिए साथ काम करेंगे भारत और मलेशिया, जानें सुरक्षा वार्ता में किन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत और मलेशिया ने सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाया है। दोनों देश आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने, साइबर सुरक्षा, रक्षा उद्योग समेत समुद्री सुरक्षा को और आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Amit Mishra Published : Jan 07, 2025 16:18 IST, Updated : Jan 07, 2025 16:36 IST
भारतीय NSA अजीत डोभाल (R) और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन
Image Source : INDIA TV भारतीय NSA अजीत डोभाल (R) और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन (L)

India-Malaysia Security Dialogue: मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन भारत दौरे पर हैं। इस बीच भारत-मलेशिया पहली सुरक्षा वार्ता की सह-अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन ने की। सुरक्षा वार्ता के दौरान भारत और मलेशिया के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।

आतंकवाद और कट्टरपंथ पर भी हुई चर्चा

सुरक्षा वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान सुरक्षा, रक्षा और समुद्री क्षेत्रों में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा भी की गई। दोनों पक्ष आतंकवाद, कट्टरपंथ से निपटने, साइबर सुरक्षा, रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा में सहयोग को गहरा करने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने महत्वपूर्ण खनिजों की खोज और अन्य मामलों में भी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों पक्षों के बीच इस बात पर भी सहमती बनी कि वार्षिक बैठकें आयोजित की जाएंगी जिससे वार्ता क्रम जारी रहे। 

भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता

Image Source : INDIA TV
भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता

भारत-मलेशिया के द्विपक्षीय संबंधों में आई मजबूती

भारत-मलेशिया सुरक्षा वार्ता की नींव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर इब्राहिम ने रखी है। इब्राहिम पीएम मोदी के निमंत्रण पर अगस्त 2024 में भारत यात्रा पर आए थे। इस यात्रा के दौरान भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और व्यापक बनाने पर चर्चा हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर भी सहमति व्यक्त की थी।

यह भी पढ़ें:

मालदीव के रक्षा मंत्री 3 दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत, डिफेंस समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप, बोले 'सत्ता हस्तांतरण को मुश्किल बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं बाइडेन'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement