MEA Media Briefing: साल 2025 की पहली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कई मुद्दों पर जवाब दिया। यमन में भारतीय नर्स निमिशा प्रिया को सुनाई गई मौत की सजा के मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम निमिषा की सजा को लेकर चल रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। सरकार इस मामले में हर संभव मदद कर रही है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि सरकार नर्स की मदद करने के लिए उसके परिवार और संबंधितों के संपर्क में है और सभी तरह के कानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
पाकिस्तान और आतंकवाद पर भी बोले जायसवाल
पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर किए गए सवाल पर रणधीर जायसवाल ने साफ कहा ''मैं आपको हिलेरी क्लिंटन की कही बात याद दिलाना चाहूंगा, आप अपने बैकयार्ड में सांप नहीं पाल सकते और उम्मीद नहीं कर सकते कि वो आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे।" उन्होंने कहा कि प्रासंगिक T शब्द आतंकवाद है ना कि टैंगो!।
यारलुंग त्सांगपो जलविद्युत परियोजना पर दिया जवाब
यारलुंग त्सांगपो जलविद्युत परियोजना को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में यारलुंग त्सांगपो नदी पर एक जलविद्युत परियोजना के संबंध में 25 दिसंबर 2024 को सिन्हुआ की ओर से जारी की गई सूचना देखी है। हमने लगातार विशेषज्ञ स्तर के साथ-साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से चीनी पक्ष को उनके क्षेत्र में नदियों पर मेगा परियोजनाओं पर अपने विचार और चिंताएं व्यक्त की हैं। चीनी पक्ष से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है कि ब्रह्मपुत्र के निचले राज्यों के हितों को अपस्ट्रीम क्षेत्रों में गतिविधियों से नुकसान ना पहुंचे। हम अपने हितों की रक्षा के लिए निगरानी करना और आवश्यक उपाय करना जारी रखेंगे।
विदेश मंत्री के अमेरिका दौरे पर जयसवाल ने क्या कहा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर के अमेरिका दौरे को लेकर रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य पिछले कुछ वर्षों में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करना था, जो कई क्षेत्रों में मजबूत हुई है। इस यात्रा ने दोनों पक्षों को वर्तमान क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर भी प्रदान किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और एनएसए जेक सुलिवन से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतों के एक सम्मेलन की भी अध्यक्षता की।
यह भी पढ़ें:
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तान को किया बेदम, जानें इस संगठन के बारे में सबकुछ