Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. घर से भागे इमरान खान लाहौर के जमान पार्क में गरजे, पुलिस पार्क के बाहर कर रही उनका इंतजार

घर से भागे इमरान खान लाहौर के जमान पार्क में गरजे, पुलिस पार्क के बाहर कर रही उनका इंतजार

इमरान खान ने लाहौर के जमान पार्क में अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पाकिस्तान के कर्ज में डूबे होने के बाद बदतर हालात का जिम्मेदार पाक सरकार को ठहराया।

Edited By: India TV News Desk
Updated on: March 05, 2023 23:49 IST
घर से भागे इमरान खान लाहौर के जमान पार्क में गरजे- India TV Hindi
Image Source : FILE घर से भागे इमरान खान लाहौर के जमान पार्क में गरजे

पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान लाहौर में अपने जमान पार्क आवास पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं, जबकि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बाहर मौजूद थी। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि वे उनके घर गई थी, लेकिन वे घर पर उपलब्ध नहीं थे। वे कुछ घंटे बाद लाहौर में दिखाई दिए। उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने पाकिस्तान की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पाकिस्तान के कर्ज में डूबे होने के बाद बदतर हालात का जिम्मेदार पाक सरकार को ठहराया। इमरान ने कहा कि दुनिया में कटोरा लेकर कर्ज मांगते हुए सरकार ने पाकिस्तान की दुनिया में बदनामी करवा दी। उन्होंने हाल ही में जेल से रिहा होकर आए अपनी पार्टी के नेताओं को अपने संबोधन में 'टाइगर' की संज्ञा दी है। 

इमरान पर तोशाखाना मामले में लटकी है गिरफ्तारी की तलवार

इससे पहले इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर पहुंची। इमरान खान पर तोशाखाना मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। दरअसल, तोशाखाना कैबिनेट का एक विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्रप्रमुखों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए बेशकीमती उपहारों को रखा जाता है। नियमों के तहत किसी दूसरे देशों के प्रमुखों या गणमान्य लोगों से मिले उपहारों को तोशाखाना में रखा जाना जरूरी है। इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे। जिन्हें इमरान ने तोशाखाना में जमा करा दिया था। लेकिन इमरान खान ने बाद में तोशाखाना से इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया।

बड़ी संख्या में इमरान के समर्थन में जुटा समर्थकों का हुजूम

उधर, इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में और अपने नेता इमरान खान के समर्थन में बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उनके घर के बाहर उमड़ पड़ा है। लोग बड़ी संख्या में इमरान खान के समर्थन में नारे लगा रहे हैं।

इमरान के समर्थकों और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई है। इमरान के समर्थकों का जमावड़ा उनके आवास के बाहर देखने को मिल रहा है। बता दें कि एडीशनल सेशन जज जफर इकबाल ने 28 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री का गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इस सिलसिले में इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास पर पहुंची थी। इधर, पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि कोर्ट का वारंट हाजिरी के लिये था. गिरफ्तारी की पुलिस की कोशिश अवैध थी। सरकार उन्हें गिरफ्तार करके दंगा कराना चाहती है। 

जब इमरान ने समर्थकों से नारे लगाने से मना किया

लाहौर के जमान पार्क में जब इमरान खान संबोधित कर रहे थे और अपने नेताओं को जेल भरो आंदोलन के बाद जेल से रिहा होने को लेकर तारीफ कर रहे थे। इस बीच उनके समर्थक जोर जोर से उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे। इससे इमरान चिढ़ गए और उन्होंने इन समर्थकों से कहा कि 'आप नारे लगा रहे हो, पहले मेरी बात तो सुन लो। मैं जो कह रहा हूं, उसे ध्यान से सुनो'।

Also Read:

पाकिस्तान की आर्मी पर 'गरीबी' की मार, खाने के पड़े लाले, सैलरी पर भी सरकार डालेगी 'डाका'!

इस्लाम के खिलाफ नहीं है योग, दुनिया को मैसेज दे रहा यह बड़ा मुस्लिम देश, विश्वविद्यालय में लगाएगा Yoga क्लास

रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, बखमुत शहर पर कब्जे की तैयारी, यूक्रेनी सेना की मदद से घर छोड़कर भाग रहे लोग

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement