Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इमरान की पार्टी के लोगों पर हो रही कार्रवाई, 'साजिश' वाली चिट्ठी पर भी सेना ने दिया बयान

इमरान की पार्टी के लोगों पर हो रही कार्रवाई, 'साजिश' वाली चिट्ठी पर भी सेना ने दिया बयान

लाहौर पुलिस चीफ शहजादा सुल्तान ने कहा, हमने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और 4 अन्य को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 15, 2022 12:21 IST
Pakistan Army Officer Beaten, Army Officer Beaten Pakistan, Imran Khan Army Officer Beaten- India TV Hindi
Image Source : AP FILE Pakistan Former Prime Minister Imran Khan.

Highlights

  • पाकिस्तान के PM पद से इमरान के हटने के बाद आर्मी के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही।
  • इस बीच पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि एक राजनीतिक दल से जुड़े कुछ लोगों ने सेना के एक अफसर को बुरी तरह पीट दिया।
  • लाहौर पुलिस ने सेना के अधिकारी मेजर हरीस को प्रताड़ित करने में शामिल होने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

लाहौर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इमरान खान के हटने के बाद देश की सेना के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाने में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। इस बीच पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी है कि एक राजनीतिक दल से जुड़े कुछ लोगों ने सेना के एक अफसर को बुरी तरह पीट दिया। लाहौर पुलिस ने सेना के अधिकारी मेजर हरीस को प्रताड़ित करने में शामिल होने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, सेना ने साफ कहा है कि NSC के पत्र (इमरान की कथित साजिश वाली चिट्ठी) में कहीं भी साजिश का जिक्र नहीं है।

NSS कि चिट्ठी में कहीं भी साजिश का जिक्र नहीं: सेना

पाकिस्तानी आर्मी ने कहा है कि इमरान खान जिस चिट्ठी की बात कर रहे हैं उसमें कहीं अमेरिकी साजिश की बात नहीं है। हालांकि सेना ने यह भी कहा कि चिट्ठी में दखल देने की बात जरूर कही गई है, लेकिन (इमरान खान के खिलाफ) किसी साजिश की बात नहीं है। ISPR के डीजी मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा, 'एनएससी स्टेटमेंट में इस्तेमाल किए गए शब्द स्पष्ट हैं। क्या इसमें षडयंत्र जैसे किसी शब्द का प्रयोग हुआ है? मुझे नहीं लगता। आर्मी चीफ (जनरल कमर जावेद बाजवा) न तो एक्सटेंशन की मांग कर रहे हैं और न ही वह इसे स्वीकार करेंगे।'

‘आरोपी एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं’
लाहौर पुलिस चीफ शहजादा सुल्तान ने कहा, ‘हमने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और 4 अन्य को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।’ शहजादा सुल्तान ने कहा कि आरोपी एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं लेकिन उन्होंने पार्टी का नाम नहीं बताया। FIR के अनुसार 7 लोग एक गाड़ी पर सवार थे जिसकी फिरोजपुर रोड पर मेजर हरीस की कार से टक्कर हो गयी। हरीस के पिता ने प्राथमिकी में आरोप लगाया, ‘मेजर हरीस वर्दी में नहीं थे लेकिन उन्होंने खुद का परिचय दिया लेकिन लोगों ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी।’

पंजाब में गिरफ्तार हुए 15 संदिग्ध
दूसरी तरफ पाकिस्तान की FIA ने पिछले 3 दिन में आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा समेत सरकारी संस्थानों के खिलाफ अपमानजनक अभियान चलाने में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में पंजाब प्रांत में कुल 15 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पिछले शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से बाहर कर दिया गया था। तब से सेना, न्यायपालिका और शहबाज शरीफ नीत नयी सरकार के खिलाफ पाकिस्तान में करीब 1.5 करोड़ ट्वीट हुए।

PTI अपने लोगों के लिए कोर्ट जाएगी
FIA ने ऑनलाइन दुर्भावनापूर्ण अभियान के मामले में किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया है, लेकिन इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ नेता असद उमर ने कहा था कि पार्टी अपने सोशल मीडिया सहयोगियों के उत्पीड़न के खिलाफ अदालत जाएगी। PTI की सोशल मीडिया टीम के सदस्य गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गये हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement