Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Imran Khan: 'इतनी शिद्दत से न लो मेरा नाम कि तुम्हारा पति नाराज हो जाए', पाकिस्तान के PM की भतीजी पर इमरान खान ने किया घटिया कमेंट

Imran Khan: 'इतनी शिद्दत से न लो मेरा नाम कि तुम्हारा पति नाराज हो जाए', पाकिस्तान के PM की भतीजी पर इमरान खान ने किया घटिया कमेंट

Imran Khan: इमरान खान ने कहा, 'मैं मरियम की रैली की एक क्लिप देख रहा था। जिसमें उन्होंने मेरा इतनी बार नाम लिया है, कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि थोड़ा ध्यान करो, कहीं तुम्हारा पति नाराज ना हो जाए।'  

Written by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 21, 2022 16:20 IST
Imran Khan
Image Source : AP/PTI Imran Khan

Highlights

  • पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने मरियम नवाज पर दिया विवादित बयान
  • पीएम शहबाज शरीफ की भतीजी और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी हैं मरियम
  • इमरान की पूर्व पत्नी ने कहा- मुझे इस बात पर शर्मिंदगी, ये घटिया आदमी है।

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुल्तान में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी और PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को लेकर विवादित बयान दिया है। इमरान ने मरियम नवाज पर निशाना साधते हुए कहा, 'मेरा नाम इतनी शिद्दत से न लें कि आपके पति नाराज हो जाएं।' गौरतलब है कि मरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं। 

दरअसल इमरान खान (Imran Khan) ने कहा, 'मैं मरियम की रैली की एक क्लिप देख रहा था। जिसमें उन्होंने मेरा इतनी बार नाम लिया है, कि मैं उनसे कहना चाहता हूं कि थोड़ा ध्यान करो, कहीं तुम्हारा पति नाराज ना हो जाए।'

इमरान खान के इस बयान (imran khan on maryam nawaz) के बाद पाकिस्तान की सियासत में हड़कंप मच गया है और उनके विरोधी दल और नेता इस बयान की काफी आलोचना कर रहे हैं। पत्रकार नायला इनायत ने इमरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है।

पीएम शहबाज शरीफ और पूर्व राष्ट्रपति जरदारी ने की इमरान के बयान की निंदा

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने इमरान के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि ऐसे लोगों से बेटियों और महिलाओं के सम्मान की क्या उम्मीद कर सकते हैं! देश की बेटी मरियम के खिलाफ इस भाषा की पूरे देश की महिलाओं को निंदा करना चाहिए। 

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इमरान खान की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि जिन घरों में मां-बहनें हों, वहां ऐसी जुबान का इस्तेमाल नहीं करते। सियासत में इतना नीचे ना गिरें। 

इमरान की पूर्व पत्नी ने कहा- ये घटिया आदमी है

मरियम पर इस विवादित बयान के बाद इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan On Imran Khan) ने भी उन पर बयान दिया है। रेहम ने इमरान को घटिया आदमी बताया है। उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात पर शर्मिंदगी होती है कि मैं कभी ऐसे घटिया आदमी से जुड़ी थी।'

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement