Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इमरान खान ने पहले की पीएम मोदी की तारीफ, फिर कहा ‘भारत-यूएस ने मिलकर हमारे मुंह पर मारा है तमाचा‘

इमरान खान ने पहले की पीएम मोदी की तारीफ, फिर कहा ‘भारत-यूएस ने मिलकर हमारे मुंह पर मारा है तमाचा‘

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने बयान में पीएम मोदी की तारीफ की। साथ ही यह भी कहा कि ‘मोदी के हालिया अमेरिका दौरे पर बाइडेन के साथ उनकी जो जॉइंट स्टेटमेंट आई वो पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है।‘

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: June 29, 2023 9:18 IST
इमरान खान ने पहले की पीएम मोदी की तारीफ, फिर कहा ‘भारत-यूएस ने मिलकर हमारे मुंह पर मारा है तमाचा‘- India TV Hindi
Image Source : FILE इमरान खान ने पहले की पीएम मोदी की तारीफ, फिर कहा ‘भारत-यूएस ने मिलकर हमारे मुंह पर मारा है तमाचा‘

Imran Khan on PM Modi: पाकिस्तान की मीडिया में प्रतिबंधित किए गए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। इमरान खान ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि‘ भारत का पीएम मुल्क के बाहर बैठकर फैसले नहीं करता। पाकिस्तान की सरकार दुबई में बैठकर फैसले करती है।‘ इमरान खान 9 मई को हुई हिंसा के बाद से ही पाकिस्तान की शहबाज सरकार के निशाने पर हैं। हालांकि उन्हें लगातार जमानत मिली है, जबकि शहबाज सरकार उन पर शिकंजा कसकर उन्हें जेल में डालना चाहती है। सरकार ने इसी कारण इमरान खान की पार्टी और उनके नेताओं को गिरफ्तार किया। यही नहीं, इमरान खान के वक्तव्यों को भी मीडिया में प्रसारित करने पर सरकार ने बैन लगा दिया। इसके बाद से इमरान खान सिर्फ यू ट्यूब के माध्यम से समर्थकों से मुखातिब होते हैं।

घुटनों पर आ चुका है पाकिस्तान, तबाह हो गई इकोनॉमी, बोले पूर्व पाक पीएम इमरान

इमरान खान ने वीडियो में कई बार भारतीय प्रधानमंत्री का जिक्र किया। इमरान ने कहा कि ‘पाकिस्तान आज हर लिहाज से घुटनों पर आ चुका है। हमारी इकोनॉमी पूरी तरह तबाह हो चुकी है। पीएम मोदी कहते हैं पाकिस्तान को छोड़ दो, ये तो अपने बोझ तले ही दबकर खत्म हो जाएगा। क्या 14 महीने पहले जब मैं वजीर ए आजम था, तब कोई ऐसा बयान आता था?‘

‘भारत और अमेरिका ने हमारे मुंह पर तमाचा मारा है‘, बोले इमरान खान

इमरान खान ने आगे कहा कि बिलावल भुट्टो ने अमेरिका के कितने दौरे किए। वो बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलता है और दौरों पर उसने अरबों रुपए खर्च कर दिए। मोदी के हालिया अमेरिका दौरे पर बाइडेन के साथ उनकी जो जॉइंट स्टेटमेंट आई वो पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है। कभी द्विपक्षीय बातचीत में वो यानी ‘भारत अमेरिका‘ तीसरे मुल्क को भला बुरा नहीं कहते, लेकिन इस बार दोनों नेताओं ने नाम लेकर कहा है कि पाकिस्तान टेररिज्म फैला रहा है। मैं और क्या कहूं। भारत और अमेरिका ने हमारे मुंह पर तमाचा मारा है।

‘वे न्यूक्लियर प्रोग्राम पर साथ हैं, हमारी इकोनॉमी गिरी पड़ी है‘

इमरान ने आगे कहा कि ‘मोदी और बाइडेन के बयान पर हमारे यहां से जवाब नहीं आएगा। क्योंकि दोनों देश जानते हैं हमारे नेताओं का अरबों डॉलर बाहर पड़ा है। मैं फौज से कहता हूं कि अमेरिका और भारत का जॉइंट डिक्लेरेशन आया है, उसमें साफ है कि डिफेंस, न्यूक्लियर प्रोग्राम और एआई में वो साथ हैं। हमारी इकोनॉमी तो पहले ही जमीन पर गिरी पड़ी है। भारत और मोदी आज खुद को बहुत ताकतवर समझते हैं। पाकिस्तान अपने बोझ से गिरे या न गिरे, वो हमारे मुल्क को गिराकर मानेंगे।

बता दें कि इन दिनों इमरान खान के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। उनकी पार्टी के ज्यादातर नेता उन्हें छोड़कर जा चुके हैं। कुछ फरार होकर दूसरे मुल्क पहुंच चुके हैं। हिंसा के मामले में गिरफ्तार 102 लोगों का मिलिट्री कोर्ट्स में ट्रायल होगा। माना जा रहा है कि खान को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement