Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इस्लामाबाद में पुलिस और समर्थकों में झड़प के बीच इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द

इस्लामाबाद में पुलिस और समर्थकों में झड़प के बीच इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द

सुनवाई 30 मार्च तक स्थगित की गई है। क्योंकि आज देखी गई अशांति और अराजकता के कारण न्यायाधीश ने इमरान को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Mar 18, 2023 20:24 IST, Updated : Mar 18, 2023 23:42 IST
इस्लामाबाद में पुलिस और समर्थकों में झड़प के बीच इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द
Image Source : FILE इस्लामाबाद में पुलिस और समर्थकों में झड़प के बीच इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द

Imran Khan News: तोशखाना मामले में पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के गिरफ्तारी वारंट को शनिवार को रद्द कर दिया गया। अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल ने उन्हें इस्लामाबाद पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच न्यायिक परिसर के बाहर झड़पों के कारण अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बाद जाने की अनुमति दी। जज ने इमरान के गिरफ्तारी वारंट को रद्द कर दिया। जज ने कोर्ट परिसर के बाहर हस्ताक्षर कर इमरान को वापस जाने की इजाजत दे दी।

30 मार्च तक सुनवाई स्थगित

सुनवाई 30 मार्च तक स्थगित की गई है। क्योंकि आज देखी गई अशांति और अराजकता के कारण न्यायाधीश ने इमरान को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले इमरान खान शनिवार दोपहर बाद इस्लामाबाद की अदालत में पहुंचे थे। इस दौरान यहां पुलिस और PTI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के बाद एक बैग की बरामदगी दिखाई। इस पर इमरान की पार्टी ने सवाल उठाए। इमरान की पार्टी ने कहा कि यही बैग पुलिस वाले घर के अंदर ले जा रहे हैं और फिर यही बाहर ला रहे हैं। भला ये कैसे संभव है। उधर, लाहौर में इमरान के घर के पास ही पुलिस ने एक अस्थाई कैंप बना रखा है। यहीं से पुलिस बड़ी संख्या में घर में घुसी है।

इससे पहले आज पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पेशी के लिए इस्लामाबाद कोर्ट के लिए निकले थे और उनके घर पुलिस ने दबिश दे डाली। इस दौरान उनके समर्थकों से काफी आक्रोश का सामना भी पुलिस को करना पड़ा। इसी बीच पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने बड़ा दावा किया कि लाहौर पुलिस को इमरान खान के घर से काफी बम बारूद मिला है। इसे मीडिया के सामने रखा जाएगा। 

शनिवार दोपहर काफिले के साथ इस्लामाबाद जाते समय दोपहर इमरान ने कहा था कि 'मुझे अरेस्ट करने का पूरा  प्लान बनाया गया है। इनका मकसद मुझे जेल में डालना है। नवाज शरीफ को डिमांड है कि मुझे जेल में डाला जाए।' इसी बीच  इमरान खान के घर के पास से पेट्रोल बम से हमला हुआ। इमरान खान की बहन ने बताया कि जब पुलिस इमरान के घर पहुंची तो उनसे सर्च वारंट मांगा गया, लेकिन वे बुलडोजर लाए और काम को अंजाम देना शुरू किया। 

इससे पहले इमरान खान के लाहौर से रवाना होते ही पुलिस उनके घर का गेट तोड़कर अंदर घुस गई। वहीं, इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे इमरान के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिसमें कुछ लोग जख्मी हो गए। हालांकि इमरान खान की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

भारी संख्या में जमा हो गई थी इमरान के समर्थकों की भीड़

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान के घर के अंदर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। साथ ही पुलिस पर पेट्रोल बम भी फेंके गए। वहीं इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर इमरान समर्थकों की भारी भीड़ जमा हुई। इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तारियां शुरू कर दीं। जानकारी के अनुसार जैसे ही इमरान के लाहौर से निकले। उसके बाद पुलिस ने क्रेन से इमरान के घर का गेट तोड़ा था, वहां मौजूद इमरान के समर्थकों ने पुलिस पर गुलेल से पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया। 

ये भी पढ़ें:

'हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले संविधान के दुश्मन', बागेश्वर सरकार पर बरसे ओवैसी, जानें अतीक अहमद पर क्या कहा?

इस्लामाबाद में पुलिस और समर्थकों में झड़प के बीच इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द

चीन डाल रहा डोरे, पर बांग्लादेश का भरोसा भारत पर, आज से शुरू हुआ दोनों देशों के संबंधों का नया अध्याय

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement