Imran Khan Arrest Live: पड़ोसी देश पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ बवाल आज भी जारी है। हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है, कई शहरों में धारा 144 लगा दी गई है। सेना मुख्यालय और कोर कमांडर के घर तक पर हमला हुआ है। इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी पार्टी आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगी और हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देगी। कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट कैंपस से इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन हो रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के लाहौर स्थिति सचिवालय को प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया है। लाहौर के गवर्नर हाउस को भी आग के हवाले किया जा चुका है। लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी के साथ साथ दर्जनों शहरों से प्रदर्शन की रिपोर्ट्स मिल रही हैं।