Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ‘रूस से तेल खरीद रहे भारत का समर्थन, और हमारा विरोध’, अमेरिका पर इमरान खान ने फिर साधा निशाना

‘रूस से तेल खरीद रहे भारत का समर्थन, और हमारा विरोध’, अमेरिका पर इमरान खान ने फिर साधा निशाना

इमरान ने कहा कि पाकिस्तान अपने पीक पर नहीं पहुंच सका, इसका कारण अन्य ताकतवर देशों पर निर्भरता ‘सिंड्रोम’ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 01, 2022 18:59 IST
pakistan, Imran khan , india, Ukraine, Russia, Ukraine Russia war, pm modi
Image Source : FACEBOOK.COM/IMRANKHANOFFICIAL Pakistan Prime Minister Imran Khan.

Highlights

  • इमरान ने कहा, वह ताकतवर देश अपने सहयोगी भारत का समर्थन कर रहा है जो रूस से तेल आयात करता है।
  • इमरान 24 फरवरी को पुतिन से मिले थे और उसी दिन उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ ‘विशेष सैन्य अभियान’ का आदेश दिया था।
  • जनवरी 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने प्रधानमंत्री खान को अभी तक कॉल नहीं किया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को एक बार फिर अमेरिका पर इशारों में निशाना साधा है। इमरान ने अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को होने वाले मतदान से पहले कहा कि भारत का समर्थन करने वाला एक ‘ताकतवर देश’ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए उनकी हाल की रूस यात्रा के कारण पाकिस्तान से नाराज है। इस्लामाबाद सुरक्षा संवाद (ISD) को संबोधित करते हुए इमरान ने इस बात पर जोर दिया कि एक स्वतंत्र विदेश नीति देश के लिए महत्वपूर्ण है।

‘एक ताकतवर देश ने जताई थी नाराजगी’

इमरान ने कहा कि पाकिस्तान अपने पीक पर नहीं पहुंच सका, इसका कारण अन्य ताकतवर देशों पर निर्भरता ‘सिंड्रोम’ है। उन्होंने कहा, ‘एक स्वतंत्र विदेश नीति के बिना कोई भी देश अपने लोगों के हितों को सुरक्षित करने में असमर्थ रहता है।’ इमरान ने कहा कि विदेशी सहायता के बदले अन्य देशों की इच्छा के आगे झुकने से अधिक महत्वपूर्ण देश के हितों को ऊंचा रखते हुए स्वतंत्र निर्णय लेना है। अमेरिका की ओर इशारा करते हुए खान ने कहा कि एक ‘ताकतवर देश’ ने हाल ही में रूस की उनकी यात्रा पर नाराजगी व्यक्त की थी।

‘...और भारत का समर्थन कर रहा वह देश’
इमरान ने कहा, ‘दूसरी ओर, वह अपने सहयोगी भारत का समर्थन कर रहा है जो रूस से तेल आयात करता है।’ इमरान की टिप्पणी तब आयी है जब पाकिस्तान ने एक ‘धमकी भरे’ पत्र और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार के खिलाफ एक कथित ‘विदेशी वित्त पोषित साजिश’ को लेकर इस्लामाबाद में कार्यवाहक अमेरिकी राजदूत को एक दिन पहले विदेश मंत्रालय में तलब किया था। राष्ट्रीय सुरक्षा पर देश के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय द्वारा गुरुवार को इमरान की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करने के कुछ घंटे बाद अमेरिकी राजनयिक को तलब किया गया था।

बायडेन ने अभी तक नहीं किया इमरान को फोन
इमरान ने 24 फरवरी को क्रेमलिन में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी, जिस दिन रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ ‘विशेष सैन्य अभियान’ का आदेश दिया था। रूस के साथ पाकिस्तान के संबंध हाल के वर्षों में कड़वे शीत युद्ध की शत्रुता से आगे निकल गए हैं और पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंधों में रूखेपन ने देश को रूस और चीन की ओर धकेल दिया है। जनवरी 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने प्रधानमंत्री खान को अभी तक कॉल नहीं किया है। खान ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार ने एक स्वतंत्र विदेश नीति अपनायी है।

‘ऐसे लोगों ने पाकिस्तान का स्वाभिमान दांव पर लगाया’
इमरान ने कहा, ‘एक देश स्वतंत्र देश के मामलों में कैसे हस्तक्षेप कर सकता है। लेकिन उन्हें दोष न दें, क्योंकि यह हमारी गलती है क्योंकि हमने उन्हें यह प्रभाव दिया है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अभिजात्य वर्ग ने अपने स्वार्थ के लिए देश को दरकिनार करते हुए उसके स्वाभिमान को दांव पर लगा दिया। पिछले महीने, पाकिस्तान ने UNGA के प्रस्ताव में मतदान से परहेज किया था, जिसमें रूस से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को रोकने का आह्वान किया गया था। खान दावा करते रहे हैं कि उनके खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के कारण एक ‘विदेशी साजिश’ का नतीजा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement