Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत के साथ बिगड़े संबंध तो कनाडा को होगा भारी नुकसान, जानें किन क्षेत्रों पर पड़ेगा व्यापक असर

भारत के साथ बिगड़े संबंध तो कनाडा को होगा भारी नुकसान, जानें किन क्षेत्रों पर पड़ेगा व्यापक असर

भारत और कनाडा के बीच संबंध बिगड़ते हैं तो इससे कनाडा को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। तनावपूर्ण संबंधों के चलते छात्रों के आव्रजन, व्यापार संबंधों और कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति पर प्रभाव जरूर पड़ेगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 15, 2024 15:53 IST, Updated : Oct 15, 2024 17:18 IST
PM Narendra Modi and Justin Trudeau
Image Source : FILE AP PM Narendra Modi and Justin Trudeau

India Canada Relations: भारत और कनाडा के रिश्तों में एक बार फिर कड़वाहट देखने कोमिल रही है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर अपने राजनयिकों और संगठित अपराध का इस्तेमाल कर उसके नागरिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर जांच में भारतीय राजनयिकों को जोड़ने पर भारत ने सख्त रुख दिखाया है। कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भारत ने उसके छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। भारत पहले ही कनाडा के आरोपों को बेबनियाद बता चुका है। निज्जर की हत्या के मामले में पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं। इस बीच चलिए नजर डालते हैं कि भारत और कनाडा के बीच संबंध बिगड़े तो किन क्षेत्रो में असर पड़ सकता है।

भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों की वजह से छात्रों के आव्रजन, व्यापार संबंधों और कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति पर प्रभाव पड़ेगा। सबसे पहले बात करते हैं भारतीय छात्र और आव्रजन के मुद्दे पर।

भारतीय छात्र और आव्रजन

भारतीय छात्र और आव्रजन के मामले में कनाडा भारत पर काफी हद तक निर्भर है। कनाडा में जितने भी अंतर्राष्ट्रीय छात्र जाते हैं उनमें भारत की बड़ी भूमिका है। 2022 में 800,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में से 40 फीसदी से अधिक भारत से थे। इमिग्रेशन, रिफ्यूजीस एट सिटोयेनेटे कनाडा (IRCC) के अनुसार, 2022 में रिकॉर्ड 226,450 भारतीय छात्र कनाडा में अध्ययन करने गए, जो 2023 में बढ़कर 2.78 लाख छात्र हो गए। ये भारतीय छात्र कनाडा की अर्थव्यवस्था, संस्कृति में बड़ा योगदान दे रहे हैं। इसे ऐसे भी समझा जा सकता है। 

आर्थिक योगदान

भारतीय छात्र, अन्य अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के साथ मिलकर, कनाडा की अर्थव्यवस्था में श्रम अंतराल को भरने में मदद करते हैं, खासकर कम वेतन वाली नौकरियों में। यह देश की आर्थिक वृद्धि और विकास में योगदान देता है।

कौशल का विविधीकरण

भारतीय छात्र कनाडा में विविध कौशल और विशेषज्ञता लाते हैं, जिससे देश की ज्ञान अर्थव्यवस्था समृद्ध होती है। कई छात्र विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) जैसे क्षेत्रों में उच्च शिक्षा और शोध करते हैं, जिससे कनाडा के नवाचार परिदृश्य को लाभ होता है।

सांस्कृतिक आदान-प्रदान

भारतीय छात्र कनाडाई समाज को अपनी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से परिचित कराते हैं, जिससे अंतर-सांस्कृतिक समझ और आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलता है। इससे कनाडाई समुदाय समृद्ध होते हैं और अधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा मिलता है।

जनसांख्यिकीय चुनौतियों का समाधान

भारतीय छात्र, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, संभावित रूप से स्थायी निवासी या नागरिक बन सकते हैं, जो कनाडा के कार्यबल और सामाजिक ताने-बाने में योगदान देते हैं। इससे श्रम की कमी और जनसांख्यिकीय चुनौतियों का समाधान करने में मदद मिलती है।

अनुसंधान सहयोग

कई भारतीय छात्र कनाडाई शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों के साथ सहयोग करते हैं, जिससे संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं और प्रकाशन होते हैं। इससे कनाडा की अनुसंधान क्षमताएं मजबूत होती हैं और विभिन्न क्षेत्रों में इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ती है।

हालांकि, अब जब भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव लगातार बढ़ रहा है तो इसके कारण भारतीय छात्रों द्वारा दायर आवेदनों में गिरावट देखने को मिल सकती है। भारतीय प्रवासियों की कमी के चलते व्यापार संबंधों में बड़ी गिरावट कनाडा के लिए विनाशकारी साबित हो सकती है।

कनाडा-भारत व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर प्रभाव

भारत और कनाडा के बीच CEPA पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत चल रही है। CEPA में वस्तुओं का व्यापार, सेवाओं का व्यापार, उत्पत्ति के नियम, स्वच्छता उपाय, व्यापार में तकनीकी बाधाएं और आर्थिक सहयोग के अन्य क्षेत्र शामिल होंगे। अनुमान है कि कनाडा और भारत के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) द्विपक्षीय व्यापार को 4.4-6.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर (C$ 6-8.8 बिलियन) तक बढ़ाएगा और 2035 तक कनाडा के लिए 3.8-5.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर (C$ 5.1-8 बिलियन) का सकल घरेलू उत्पाद लाभ देगा।

ऐसे पड़ रहा है असर

अब कनाडा और भारत के बीच चल रहे तनाव के कारण वार्ता रोक दी गई है और इसका भारत से ज्यादा कनाडा पर असर पड़ेगा। इस मामले में दालें सबसे अच्छा उदाहरण हैं। कनाडा दुनिया में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत बड़े पैमाने पर दालों का उपभोग करता है। ऐसे में दालों का आयात हुआ और आयात के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक कनाडा था। भारत कनाडा व्यापार लगभग 8 बिलियन डॉलर का हुआ करता था जिसमें आयात और निर्यात बराबर यानी लगभग 4 बिलियन डॉलर था। पिछले कुछ वर्षों में दालों की खपत और आयात में एक साथ वृद्धि हुई है, जबकि उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, लेकिन कनाडा से आयातित दालों की मात्रा कम हो गई है और इसकी जगह म्यांमार और नाइजीरिया जैसे अन्य विकल्पों ने ले ली है। 2015 के आसपास, भारत कनाडा से लगभग 2.1 बिलियन डॉलर की दालें आयात करता था। कुछ वर्षों में यह घटकर लगभग सैकड़ों मिलियन ($300-400 मिलियन) रह गया है। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) के अनुसार, भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था कनाडा को बेहतर व्यापार अवसर देता है। हालांकि, अब विवाद के चलते कनाडा से व्यापर पर असर देखने को मिलेगा। 

इंडो-पैसिफिक संस्थाओं में हाशिए पर कनाडा

आर्थिक ताकत और सुरक्षा क्षमताओं के चलते संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के क्षेत्रीय प्रतिपक्ष के रूप में भारत को सराहा है। वाशिंगटन ने भारत को इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) में इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात के साथ हाल ही में गठित I2U2 ब्लॉक के संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल किया। कनाडा को QUAD, इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) और I2U2 ब्लॉक (इजरायल और UAE के साथ) में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। भारत के साथ कनाडा के तनावपूर्ण संबंध प्रमुख इंडो-पैसिफिक संस्थानों में शामिल होने की उसकी क्षमता को बाधित कर सकते हैं। 

यह भी जानें

कई सहयोगी देश ऐसे भी हैं जो मोदी सरकार के साथ संबंधों में तनाव से बचने के लिए कनाडा का समर्थन करने में संकोच कर सकते हैं। भारत कुछ समूहों में कनाडा के समावेश को रोक भी सकता है। इसके अलावा, नवंबर 2022 के अंत में, कनाडा ने अपनी बहुप्रतीक्षित और लंबे समय से प्रतीक्षित इंडो-पैसिफिक रणनीति जारी की, जिसे कनाडाई लोगों ने काफी पसंद किया। भारत के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंधों के बिना कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति अपने वांछित परिणाम नहीं दे सकती थी।

यह भी पढ़ें:

भारत के सामने कहां टिक पाएगा पाकिस्तान, जानिए किस देश की सेना में कितना दम

SCO Summit में भाग लेने के लिए आज जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, जानें इस्लामाबाद में कैसे हैं सुरक्षा इंतजाम

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement