Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 'भारत ने गलती की तो उसके जवाब में हम नई तारीख लिख देंगे', पाकिस्तान के मंत्री का बड़ा बयान

'भारत ने गलती की तो उसके जवाब में हम नई तारीख लिख देंगे', पाकिस्तान के मंत्री का बड़ा बयान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान के मंत्री तलाल चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत ने गलती की तो जवाब में पाकिस्तान नई तारीख लिख देगा।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Apr 28, 2025 02:21 pm IST, Updated : Apr 28, 2025 02:21 pm IST
पाकिस्तान के मंत्री तलाल चौधरी का बड़ा बयान- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तान के मंत्री तलाल चौधरी का बड़ा बयान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इस बीच पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि भारत  किसी किस्म की गलती नहीं करेगा और अगर गलती करेगा तो उसके रिस्पॉन्स में पाकिस्तान का जो जवाब है वो नई तारीख लिख देगा। चौधरी ने कहा कि अगर भारत ने किसी किस्म के एडवेंचर की, किसी किस्म की इस तरह की दोबारा से ऑपरेशन या इसी तरह किसी को छिपाने के लिए कोई हरकत करेगा तो इनकी गलती के बाद पाकिस्तान भी रिस्पॉन्स का आगाज करेगा जो है.. हमारा इंतकाम।

तलाल चौधरी ने आगे कहा कि हम अमन चाहते हैं लेकिन कमजोर नहीं हैं, हम डरते नहीं हैं..अल्लाह के हुक्म से हम अमन चाहते हैं कि ये हिस्सा और पूरी दुनिया अमन में रहे, वरना पाकिस्तान के लोग और पाकिस्तान की फौज जब चाहे इस तरह की हिमाकत और इस तरह की बड़े-बड़े दावे करने वालों का मुंह दूसरी तरफ घुमा देंगे।

पाकिस्तान के एक और मंत्री की गीदड़भभकी 

पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि पाकिस्तान को कमजोर ना समझे भारत। भारत की हर हरकत का हम जवाब देंगे। हम भरपूर ताकत और कूवत के साथ जवाब देंगे. और भारत किसी भूल में ना रहे। हमारी किसी भी चीज को कोई कमजोरी ना समझा जाए. हम तैयार हैं, मुंहतोड़ जवाब देने के लिए। पानी के मामले में भरपूर तरीके से जवाब देने को तैयार हैं. मगर अगर कोई मिसएडवेंचर करता है तो उसको पता है कि जो उसको यहां से जवाब मिलना है, तो आइंदा के बाद जुर्रत नहीं करेगा।

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement