Thursday, October 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. विनाशकारी तूफान मिल्टन ने फ्लोरिडा में मचाई तबाही, घातक बवंडरों ने घरों को कर दिया नष्ट

विनाशकारी तूफान मिल्टन ने फ्लोरिडा में मचाई तबाही, घातक बवंडरों ने घरों को कर दिया नष्ट

मिल्टन तूफान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में तबाही मचा दी है। बवंडर की चपेट में आने से लगभग 125 घर नष्ट हो गए हैं। फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ की स्थिति बन गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: October 10, 2024 12:11 IST
Hurricane Milton - India TV Hindi
Image Source : AP Hurricane Milton

Hurricane Milton: तूफान मिल्टन ने बृहस्पतिवार को मध्य फ्लोरिडा में जमकर तबाही मचाई है। बृहस्पतिवार को ही तूफान राज्य के पश्चिमी तट पर पहुंचा था। इस तूफान ने घातक बवंडर पैदा किए जिन्होंने घरों को नष्ट कर दिया। तूफान की वजह से लगभग 20 लाख घरों की बिजली बिजली काट दी गई। अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि तूफान बुधवार को लगभग 8:30 बजे श्रेणी 3 के तूफान के रूप में सिएस्टा की (Siesta Key) के पास पहुंचा था। इस दौरान हवाओं की गति 120 मील प्रति घंटा (195 किलोमीटर प्रति घंटा) थी। पश्चिम-मध्य फ्लोरिडा के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ की स्थिति बन गई है।

बढ़ गई है लोगों की परेशानी

फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने कहा है कि तूफान ने कम से कम 19 बवंडर पैदा किए हैं और कई काउंटियों में नुकसान पहुंचाया है, जिससे लगभग 125 घर नष्ट हो गए हैं, जिनमें से अधिकांश मोबाइल घर थे। तूफान ने पहले ही राज्य में गैसोलीन की मांग बढ़ा दी है, लगभग एक चौथाई ईंधन स्टेशनों की आपूर्ति खत्म हो गई है। तूफान के चलते पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। कई स्थानों पर पाइप लाइन टूट गई हैं जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। फ्लोरिडा में गल्फ कोस्ट और आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

'जिंदगी और मौत का मामला'

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्लोरिडा के लिए एक इमरजेंसी का ऐलान किया है और 7 हजार बचाव कर्मियों को सहायता के लिए तैनात किया गया है। तूफान मिल्टन की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी जर्मनी और अंगोला की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है। बाइडेन ने कहा कि यह जिंदगी और मौत का मामला है। यह फ्लोरिडा में सदी का सबसे भयंकर तूफान हो सकता है। सभी लगो सावधान और सुरक्षित रहें।(रॉयटर्स) 

यह भी पढ़ें:

इजरायल-हिजबुल्लाह जंग के बीच बेरूत पहुंचे तुर्किये की नौसेना के जहाज, जानिए क्या बोले लोग

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए बताया 'सबसे अच्छा इंसान', बोले 'मेरे दोस्त हैं'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement