Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत, 60 घायल

पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत, 60 घायल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारातियों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस खाई में गिरने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: February 20, 2023 13:49 IST
पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा - India TV Hindi
Image Source : TWITTER (NATIONAL ASSEMBLY OF PAKISTAN) पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा

लाहौर: पाकिस्तान में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है। जानकारी के अनुसार यह हादसा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारातियों को ले जा रही एक तेज रफ्तार बस खाई में गिरने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद से लाहौर जा रही बस रविवार देर रात लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर कल्लार कहार साल्ट रेंज क्षेत्र में पलट गई। बचाव सेवा के अधिकारी मुहम्मद फारूक ने सोमवार को बताया, “बस पलटने से पहले विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों से टकराई और खाई में गिर गई।“ बस में शादी समारोह से लौट रहे लोग सवार थे। 

आपातकालीन बचाव सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ ने बताया कि ब्रेक के काम बंद कर देने के कारण दुर्घटना हुई। फारूक ने कहा कि मृतकों और कई घायलों को बस काटकर बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा, “घायलों को रावलपिंडी और इस्लामाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनमें से 11 की हालत गंभीर है।” उन्होंने कहा कि मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

पेशावर में भी हुआ था बड़ा सड़क हादसा, 17 लोगों की गई थी जान

इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर में भी फरवरी माह की शुरुआत में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई। एक ट्रक से एक बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने पर कम से कम 17 व्यक्ति मारे गए थे। यह हादसा पेशावर के दक्षिण-पश्चिम में करीब 40 किलोमीर दूर सिंधु राजमार्ग पर कोहट के समीप हुआ था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement