Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. छिड़ गई जंग! टॉप कमांडर की मौत के बाद भड़का हिजबुल्ला, इजरायल पर कर दी रॉकेटों की बौछार

छिड़ गई जंग! टॉप कमांडर की मौत के बाद भड़का हिजबुल्ला, इजरायल पर कर दी रॉकेटों की बौछार

मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने के साथ ही हिजबुल्ला ने इजरायल में दर्जनों रॉकेट दागे हैं। हिजबुल्ला अपने टॉप कमांडर फउद शुकर की मौत के बाद भड़का हुआ है। इजराइल सेना ने भी जवाबी कार्रवाई तकी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: August 02, 2024 7:00 IST
Hezbollah fires Rockets into Israel - India TV Hindi
Image Source : FILE AP Hezbollah fires Rockets into Israel

Hezbollah Fires Rockets Into Israel: इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हमला कर हिजबुल्ला के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया था। कमांडर फउद शुकर का खात्मा कर इजराइल ने गोलान हाइट्स में 12 बच्चों की मौत का बदला लिया था। शुकर आतंकी संगठन का टॉप कमांडर था। मारा गया कमांडर शुकर गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार था। अब अपने कमांडर की मौत के बाद  हिजबुल्ला बौखला गया है। 

इजराइल पर दागे गए रॉकेट

टॉप कमांडर शुकर के मारे जाने से भड़के हिजबुल्ला ने बृहस्पतिवार देर रात इजराइल पर दर्जनों रॉकेट हमले किए। हिजबुल्ला की तरफ से किए गए रॉकेट हमलों का इजराइल की तरफ से भी माकूल जवाब दिया गया। इजराइल सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के रॉकेट लॉन्चर पर हमला किया। 

इजराइली सेना ने क्या कहा

इजराइली सेना के अनुसार जवाब में लेबनान के येटर में हिजबुल्ला के रॉकेट लॉन्चर पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल पश्चिमी गैलिली पर बमबारी के लिए किया जा रहा था। सेना ने कहा कि हमले में दागे गए कई रॉकेटों हवा में ही नष्ट कर दिया गया, जबकि कई खुले क्षेत्र में जा गिरे।  इजराइल अब तक सिर्फ शुकर ही नहीं बल्कि हिजबुल्ला के कई टॉप कमांडरों का खात्मा कर चुका है। मारे जाने वालों में विसम ताविल, मोहम्मद नामेह नासिर भी शामिल हैं। 

'दुश्मनों पर किए कठोर प्रहार'

इजराइल की सेना ने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट कर कहा, पश्चिमी गैलिली क्षेत्र में सक्रिय किए गए अलर्ट के बाद, लेबनान से आए कई रॉकेटों का पता चलने के बाद कुछ को हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं, कुछ खुले क्षेत्रों में गिरे, हालांकि इनसे कोई हताहत नहीं हुआ। हमास नेता इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला कमांडर शुकर की हत्या के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने पिछले कुछ दिनों में दुश्मनों पर कठोर प्रहार किए हैं।

यह भी पढ़ें:

इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका और बढ़ी, एअर इंडिया ने तेल-अवीव जाने वाली उड़ानों को किया रद्द

कुपवाड़ा में मारा गया हाफिज सईद का करीबी पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो, भारत में घुसपैठ के दौरान हुआ ढेर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement