Hezbollah Fires Rockets Into Israel: इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हमला कर हिजबुल्ला के टॉप कमांडर को ढेर कर दिया था। कमांडर फउद शुकर का खात्मा कर इजराइल ने गोलान हाइट्स में 12 बच्चों की मौत का बदला लिया था। शुकर आतंकी संगठन का टॉप कमांडर था। मारा गया कमांडर शुकर गोलान हाइट्स पर रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार था। अब अपने कमांडर की मौत के बाद हिजबुल्ला बौखला गया है।
इजराइल पर दागे गए रॉकेट
टॉप कमांडर शुकर के मारे जाने से भड़के हिजबुल्ला ने बृहस्पतिवार देर रात इजराइल पर दर्जनों रॉकेट हमले किए। हिजबुल्ला की तरफ से किए गए रॉकेट हमलों का इजराइल की तरफ से भी माकूल जवाब दिया गया। इजराइल सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के रॉकेट लॉन्चर पर हमला किया।
इजराइली सेना ने क्या कहा
इजराइली सेना के अनुसार जवाब में लेबनान के येटर में हिजबुल्ला के रॉकेट लॉन्चर पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल पश्चिमी गैलिली पर बमबारी के लिए किया जा रहा था। सेना ने कहा कि हमले में दागे गए कई रॉकेटों हवा में ही नष्ट कर दिया गया, जबकि कई खुले क्षेत्र में जा गिरे। इजराइल अब तक सिर्फ शुकर ही नहीं बल्कि हिजबुल्ला के कई टॉप कमांडरों का खात्मा कर चुका है। मारे जाने वालों में विसम ताविल, मोहम्मद नामेह नासिर भी शामिल हैं।
'दुश्मनों पर किए कठोर प्रहार'
इजराइल की सेना ने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट कर कहा, पश्चिमी गैलिली क्षेत्र में सक्रिय किए गए अलर्ट के बाद, लेबनान से आए कई रॉकेटों का पता चलने के बाद कुछ को हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं, कुछ खुले क्षेत्रों में गिरे, हालांकि इनसे कोई हताहत नहीं हुआ। हमास नेता इस्माइल हानिया और हिजबुल्ला कमांडर शुकर की हत्या के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने पिछले कुछ दिनों में दुश्मनों पर कठोर प्रहार किए हैं।
यह भी पढ़ें:
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका और बढ़ी, एअर इंडिया ने तेल-अवीव जाने वाली उड़ानों को किया रद्द
कुपवाड़ा में मारा गया हाफिज सईद का करीबी पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो, भारत में घुसपैठ के दौरान हुआ ढेर