Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच तेल अवीव में सोमवार को रॉकेट हमले की आशंका के बीच सायरन बजने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को कुछ समय के लिए एक बंकर में छिपना पड़ा। इस घटना ने शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के सामने जोखिमों को रेखांकित किया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि इजराइल की यात्रा पर पहुंचे ब्लिंकन और नेतन्याहू की रक्षा मंत्रालय के कमांड सेंटर में बैठक चल रही थी, तभी हवाई हमले का सायरन बजा। जिस कारण उन्हें पांच मिनट के लिए बंकर में जाना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिंकन और नेतन्याहू तेल अवीव में इस्राइल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय के पास सायरन बजने लगा, जो रॉकेट खतरे का संकेत दे रहा था। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ आए अधिकारियों और पत्रकारों को भी एक सुरक्षित भूमिगत स्थान पर जाने का निर्देश दिया गया।
बाइडेन ने हमास को बताया कायरों का झुंड
वे इजराइल के दौरे पर ऐसे समय में आ रहे हैं जब हमास के साथ बौखलाया इजराइल निर्णायक जंग लड़ रहा है। राष्ट्रपति बाइडेन अपने दौरे के दौरान इजराइल के साथ अमेरिका की एकजुटता दिखाएंगे। हमास ने इजराइल में 1400 लोगों की हत्या की है, इनमें 30 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं, इस बात का जिक्र अपने हाल के संबोधन में बाइडेन कर चुके हैं। उन्होंने हमास को कायरों का झुंड बताया। उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि इज़राइल के पास हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है। हालांकि बाइडेन हमास से बंधकों को छुड़ाने की अपील और इजराइल से गाजा पर कब्जा करने से रोकने की दिशा में विमर्श कर सकते हैं।
बाइडेन ने इजराइल और हमास के हमलों में बताया था ये फर्क
हमास पर इजराइली हमले और उससे पहले आतंकी संगठन हमास के इजराइल पर हमले के संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों और फिलिस्तीनी नागरिकों और तेल अवीव के जवाबी हमले में मारे गए हमास आतंकवादियों के बीच एक 'बुनियादी अंतर' है। क्योंकि आतंकवादी समूह हमास बर्बरता में लगा हुआ है। हमास प्रलय मचाना चाहता है। उसके इरादे बहुत नकारात्मक हैं। एक इंटरव्यू में बोलते हुए, बाइडेन ने हमास को 'कायरों का झुंड' कहा, जो नागरिकों के पीछे छिपे हुए हैं।