Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दिल का दौरा पड़ने से हान जोंग-ही का निधन, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के थे को-सीईओ

दिल का दौरा पड़ने से हान जोंग-ही का निधन, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के थे को-सीईओ

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सह-सीईओ हान जोंग-ही का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी साउथ कोरियाई टेक दिग्गज ने दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 25, 2025 8:41 IST, Updated : Mar 25, 2025 8:48 IST
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सह-सीईओ हान जोंग-ही का निधन
Image Source : SOCIAL MEDIA सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सह-सीईओ हान जोंग-ही का निधन

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सह-सीईओ हान जोंग-ही का मंगलवार को निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। यह जानकारी साउथ कोरियाई टेक दिग्गज ने दी। हान जोंग-ही की उम्र 63 वर्ष थी। सैमसंग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हान का निधन उस वक्त हुआ जब वे अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के इलाज के लिए भर्ती थे। कंपनी ने अभी तक उनके उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान नहीं किया है।

कौन थे हान जोंग-ही?

  • हान जोंग-ही सैमसंग के तीन दशक पुराने अनुभवी थे, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत डिस्प्ले डिवीजन से की थी। उन्हें महज तीन साल पहले सैमसंग का सह-सीईओ नियुक्त किया गया था। 
  • हान को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को टीवी उद्योग का प्रमुख बनाने का श्रेय जाता है, जहां उन्होंने जापानी प्रतिद्वंद्वियों जैसे सोनी ग्रुप कॉर्प को पीछे छोड़ दिया। 
  • इसके अलावा, हान ने सैमसंग के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस डिवीजन का नेतृत्व किया, जो एप्पल के स्मार्टफोन्स से प्रतिस्पर्धा करता है।
  • हाल ही में, हान ने सैमसंग के गैलेक्सी उपकरणों में AI को एकीकृत करने की दिशा में कई कदम उठाए थे। 
  • उनके नेतृत्व में, सैमसंग ने अपने फ्रिज, वॉशिंग मशीन और वैक्यूम क्लीनर जैसे घरेलू उपकरणों में AI चिप्स का इस्तेमाल करना शुरू किया था।

हान का निधन ऐसे समय में हुआ, जब कंपनी को अब SK Hynix Inc. के साथ AI मेमोरी के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करनी है और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की सुस्त मांग को भी निपटाना है। पिछले हफ्ते, हान ने सैमसंग के वार्षिक शेयरधारक बैठक में कहा था कि 2025 एक कठिन साल हो सकता है, लेकिन कंपनी विकास के लिए मर्जर और एक्विजिशन की योजना बना रही है।

हान जोंग-ही, सैमसंग के सह-सीईओ जून यंग-ह्यून के साथ मिलकर कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे। जून यंग-ह्यून ने सैमसंग के सेमीकंडक्टर व्यापार की जिम्मेदारी संभाली है, जबकि हान जोंग-ही बाकी सभी क्षेत्रों की देखरेख कर रहे थे।

ये भी पढ़ें-

शिंदे पर 'जोक' विवाद में कुणाल कामरा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'न डरूंगा, न छिपूंगा'

RG kar Case: रेप और हत्या पीड़िता डॉक्टर को लेकर खुलासा, मानसिक तनाव में थी, मांगी थी मदद

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement