Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हमास का बड़ा ऐलान, शनिवार को रिहा करेगा इजरायल के 6 बंधक, 4 के शव भी सौंपेगा

हमास का बड़ा ऐलान, शनिवार को रिहा करेगा इजरायल के 6 बंधक, 4 के शव भी सौंपेगा

हमास ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि वह इजरायल के 6 बंधकों को शनिवार को रिहा करेगा। इसके साथ ही गुरुवार को 4 इजरायली बंधकों के शव भी सौंपे जाएंगे।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 18, 2025 22:22 IST, Updated : Feb 18, 2025 23:53 IST
हमास रिहा करेगा इजरायली बंधक।
Image Source : AP/PTI हमास रिहा करेगा इजरायली बंधक।

इजरायल और अमेरिकी की सख्त धमकी के बाद हमास के सुर लगातार नरम पड़ रहे हैं। अब हमास ने ऐलान किया है कि शनिवार को 6 जीवित इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इसके साथ ही गुरुवार को 4 बंधकों के शव भी सौंप दिए जाएंगे। इसमें बिबास परिवार के अवशेष शामिल हैं। बता दें कि शनिवार को रिहा होने वाले 6 बंधक गाजा में सीजफायर के पहले चरण के तहत छोड़े जाने वाले अंतिम जीवित बंधक हैं।

15 महीने जंग के बाद सीजफायर

बता दें कि हमास द्वारा इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले में इजरायल भी सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है। इजरायल और हमास के बीच 15 महीने तक भीषण जंग के बाद सीजफायर समझौता हुआ है। हाल ही में हमास ने ऐलान किया था कि वह बीते शनिवार को होने वाली बंधकों की रिहाई को टाल रहा है। हालांकि, अमेरिका और इजरायल की चेतावनी के बाद उसने बंधकों को रिहा किया।

 हमास को खत्म किया जाना चाहिए- अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को गाजा पट्टी में इजराइल के युद्ध उद्देश्यों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि हमास को ‘खत्म किया जाना चाहिए’ क्योंकि इसने अस्थिर युद्धविराम के भविष्य पर संदेह खड़ा कर दिया है। रुबियो ने क्षेत्रीय दौरे की शुरुआत में यरूशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की, रुबियो ने कहा है कि गाजा में हमास ‘सैन्य या सरकारी बल के रूप में मौजूद नहीं रह सकता’।

बिबास परिवार के शव वापस आएंगे

गुरुवार को हमास जिन बंधकों के शव वापस करेगा उनमें बिबास परिवार के सदस्यों के शव भी होंगे। इनमें शीरी बिबास और उसके दो छोटे बच्चों-एरियल और कफीर शामिल हैं। इजरायल के लोगों का मानना है कि बिबास परिवार हमास द्वारा बंधकों पर किए गए अत्याचारों को दर्शाता है। इजरायल ने उनकी मौक की पुष्टि नहीं की है लेकिन हमास ने कहा कि ये लोग युद्ध की शुरुआत में इजराइली हवाई हमले में मारे गए थे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- फलस्तीनियों को बाहर निकाले बिना होगा गाजा का विकास, जानें क्या है मिस्र की योजना

हमास और हिजबुल्लाह के साथ खत्म होगा इजरायल का संघर्ष विराम? जानें किस तरह के मिल रहे संकेत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement