Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हमास संघर्ष विराम के अगले चरण की बातचीत के लिए तैयार, दे डाली इजरायल को चेतावनी

हमास संघर्ष विराम के अगले चरण की बातचीत के लिए तैयार, दे डाली इजरायल को चेतावनी

हमास ने इजरायल के चार बंधकों के शव लौटा दिए हैं। हमास की तरफ से लौटाए गए सभी चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली गई है। इस बीच हमास ने कहा है कि वह संघर्ष विराम के अगले चरण पर वार्ता करने के लिए तैयार है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 27, 2025 14:06 IST, Updated : Feb 27, 2025 14:06 IST
हमास के लड़ाके
Image Source : AP हमास के लड़ाके

खान यूनिस: हमास ने इजरायल द्वारा कैद किए गए 600 से अधिक फलस्तीनियों की रिहाई के बदले चार बंधकों के शव सौंपने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण पर वार्ता करने के लिए तैयार है। दोनों पक्षों के बीच इस सप्ताह के अंत में खत्म होने जा रहे संघर्ष विराम समझौते के तहत कैदियों-बंधकों की अदला-बदली का यह अंतिम चरण था। दूसरे चरण पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है। इस चरण के तहत हमास को कैदियों की रिहाई और एक स्थायी युद्ध विराम के बदले में दर्जनों शेष बंधकों को रिहा करना है। 

हमास ने लौटाए बंधकों के शव

बंधकों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक इजरायली समूह ने कहा कि बृहस्पतिवार को तड़के सौंपे गए सभी चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली गई है। बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने कहा कि ओहद याहलोमी, इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर के शव इज़रायल को लौटा दिए गए हैं। ‘होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम’ ने बताया कि ओहाद याहालोमी, इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर, साशी इदान के शवों की पहचान हो गई है।

हमास ने दी चेतावनी

हमास ने एक बयान में कहा कि इजरायल के लिए शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने का एकमात्र तरीका बातचीत और समझौते का पालन करना है। समूह ने चेतावनी दी कि युद्ध विराम से पीछे हटने का कोई भी प्रयास “बंधकों और उनके परिवारों के लिए और अधिक पीड़ादायक होगा।” 

इजरायल ने कैदियों को किया रिहा

हमास ने पुष्टि की है कि 600 से अधिक कैदियों को बीती रात रिहा कर दिया गया है। इजरायल की कैद से आजाद हुए व्यक्ति दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में बसों से उतरने के बाद कृतज्ञता दिखाते हुए घुटनों के बल बैठ गए। वेस्ट बैंक के बेतुनिया शहर में रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने कैदियों का स्वागत किया। (एपी)

यह भी पढ़ें:

Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस की हालत में सुधार, गुर्दे की समस्या से मिला आराम

अमेरिका अंडों को लेकर है परेशान! इस साल कीमतें 41 प्रतिशत तक बढ़ने का है अनुमान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement