Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच जंग थम सकती है। दो अधिकारियों ने बताया है कि हमास ने गाजा संघर्ष विराम और बंधकों को लेकर मसौदा समझौता स्वीकार कर लिया है। इजरायल अभी भी समझौते पर विचार कर रहा है। अधिकारियों ने संघर्ष विराम को लेकर सोमवार को भी इस बारे में जानकारी दी थी। तीन अधिकारियों ने संघर्ष विराम वार्ता में प्रगति को स्वीकार करते हुए कहा था कि आने वाले दिन 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिहाज से अहम होंगे, जिसने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर रखा है।
अमेरिका, मिस्र और कतर का प्रयास
अमेरिका, मिस्र और कतर ने पिछले साल 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले में बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश की है। गाजा के अंदर अभी भी करीब 100 इजरायली बंधक हैं और सेना का मानना है कि उनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत हो चुकी है।
पेश किया गया था समझौते का मसौदा
वार्ता से अवगत एक शख्स ने बताया था कि रातों रात सफलता मिली है और समझौते का एक प्रस्तावित मसौदा पेश किया गया है। शख्स ने कहा कि इजरायल और हमास के वार्ताकार अब इसे अंतिम मंजूरी के लिए अपने-अपने नेताओं के पास भेजेंगे। संबंधित व्यक्ति ने यह भी कहा था कि खाड़ी देश कतर के मध्यस्थों ने हमास पर समझौते को स्वीकार करने के लिए नए सिरे से दबाव बनाया है, जबकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ इजरायलियों पर दबाव डाल रहे हैं। विटकॉफ हाल ही में वार्ता में शामिल हुए और हाल के दिनों में इस क्षेत्र में ही रहे हैं।
अभी लग सकता है समय
संघर्ष विराम को लेकर मिस्र के एक अधिकारी ने कहा था अच्छी प्रगति हुई है, लेकिन इसमें कुछ और दिन लगने की संभावना है। इस अधिकारी ने यह भी कहा था कि दोनों पक्षों का लक्ष्य डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले एक समझौते पर पहुंचना है।
यह भी पढ़ें:
श्रीलंका के राष्ट्रपति पहले आए भारत, अब चार दिवसीय दौरे पर चीन पहुंचे दिसानायके; जानें अहम बातें
लॉस एंजिलिस में लगी आग को बुझाने में तेज हवाएं बनीं रोड़ा, जानें कैसे हैं हालात