Abu dhabi: जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक सोमवार को अपने विमान में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अबू धाबी में फंस गईं। जर्मनी की मंत्री बेयरबॉक प्रशांत क्षेत्र की एक सप्ताह की यात्रा के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही थीं। इसमें उन्हें न्यूजीलैंड और फिजी से बातचीत करना भी शामिल था। अबू धाबी में ईंधन भरने के लिए रुकने के बाद, बेयरबॉक और उनके प्रतिनिधिमंडल को ले जा रहे विमान को ईंधन डंप करना पड़ा और वापस लौटना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंचना था, पर अबू धाबी में रुकना पडा
जहाज पर मौजूद जर्मन विदेश कार्यालय के प्रवक्ता सेबेस्टियन फिशर ने बताया कि 'विमान में तकनीकी खराबी के कारण, हमें सुरक्षा कारणों से अबू धाबी लौटना होगा। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंचने से पहले ही उनके जर्मन वायुसेना के विमान एयरबस ए-340 के ‘लैंडिंग फ्लैप में तकनीकी खराबी’ आ गई, जिसकी वजह से विमान को अबू धाबी लौटना पड़ा।’ जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ की रिपोर्ट के अनुसार, अबू धाबी से विमान के उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद पायलट को समस्या का पता चला और लगभग 80 टन ईंधन खपत कर विमान दो घंटे बाद सुरक्षित रूप से वापस उतर गया।
मई में बेयरबॉक कतर में थी, तब भी विमान में आई थी खराबी
जर्मन वायुसेना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि प्रतिनिधिमंडल की यात्रा जारी रहे इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे थे। यह जर्मनी के सरकारी विमानों में समस्याएं आने की हालिया घटना है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं के कारण विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित हुए हैं। मई में जब बेयरबॉक कतर में थी तो एक विमान का टायर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उन्हें फारस की खाड़ी क्षेत्र की यात्रा एक दिन के लिए बढ़ानी पड़ी थी। बेयरबॉक ऑस्ट्रेलिया की अपनी उड़ान के लिए जिस विमान का उपयोग कर रही थीं, वह 2018 की एक घटना में शामिल था। इस घटना में विमान में खराबी के कारण तत्कालीन चांसलर एंजेला मर्केल और तत्कालीन वित्त मंत्री ओलाफ स्कोल्ज को अर्जेंटीना में जी-20 समूह के शिखर सम्मेलन के लिए प्रस्थान करने में देरी हुई थी।