Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हिंदुओं पर हमलों के बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी पहुंचे बांग्लादेश, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

हिंदुओं पर हमलों के बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी पहुंचे बांग्लादेश, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

बांग्लादेश और भारत के बीच संबंध सामान्य नहीं है। तनावपूर्ण संबंधों के बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी ढाका पहुंचे हैं। मिसरी का दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है जब बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न जारी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Dec 09, 2024 11:32 IST, Updated : Dec 09, 2024 15:59 IST
Vikram Misri Bangladesh Visit- India TV Hindi
Image Source : ANI Vikram Misri Bangladesh Visit

ढाका: विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोमवार को एक दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे हैं। अगस्त में प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के अपदस्थ होने के बाद भारत की ओर से यह पहला उच्चस्तरीय दौरा है। मिसरी की यह यात्रा हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर नई दिल्ली और ढाका के बीच संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है।

उठेगा हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा

मिसरी अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ व्यापक वार्ता कर सकते हैं। उनका बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि वह हिंदुओं पर हमलों को लेकर भारत की चिंताओं को ढाका के समक्ष उठाएंगे। 

शेख हसीना को छोड़ना पड़ा देश

इसी साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों तनाव में आ गया। हसीना के भारत में शरण लेने के कुछ दिनों बाद ही यूनुस ने अंतरिम सरकार की बागडोर संभाली थी। 

तनावपूर्ण हैं भारत-बांग्लादेश संबंध

हालिया हफ्तों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के संबंध और भी तनावपूर्ण हो गए। पिछले कुछ हफ्तों में पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ मंदिरों पर हमलों की घटनाएं हुई हैं, जिसे लेकर भारत ने गहरी चिंता जताई गई है।

यह भी पढ़ें:

कनाडा में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सामने आया दहला देने वाला VIDEO

राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागते ही अमेरिका ने सीरिया पर बरसाए बम, जानिए कौन रहा निशाने पर? US ने हमले की बताई वजह

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement