Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. टीवी शो के लोकप्रिय होस्ट से मारपीट, पाकिस्तान के खुफिया विभाग के 5 अधिकारी सस्पेंड

टीवी शो के लोकप्रिय होस्ट से मारपीट, पाकिस्तान के खुफिया विभाग के 5 अधिकारी सस्पेंड

‘एआरवाई’ समाचार चैनल पर प्रसारित होने वाले इंवेस्टिगेटिव क्राइम शो ‘सर-ए-आम’ (सरेआम) के होस्ट सैयद इकरारुल हसन (37) अपने शो के लिए समाज के विभिन्न तबकों में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 15, 2022 18:32 IST
Iqrar ul Hassan Syed
Image Source : TWITTER Iqrar ul Hassan Syed

कराची: पाकिस्तान के खुफिया ब्यूरो में कथित भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने का प्रयास करने वाले टीवी के एक लोकप्रिय होस्ट व पत्रकार तथा उनके क्रू के सदस्यों को प्रताड़ित करने के आरोप में ब्यूरो ने अपने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मीडिया में मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार ने इन अधिकारियों पर उन्हें और उनके क्रू के सदस्यों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

‘एआरवाई’ समाचार चैनल पर प्रसारित होने वाले इंवेस्टिगेटिव क्राइम शो ‘सर-ए-आम’ (सरेआम) के होस्ट सैयद इकरारुल हसन (37) अपने शो के लिए समाज के विभिन्न तबकों में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करते हैं। हसन ने बताया कि आईबी का एक अधिकारी एजेंसी के गेट पर रिश्वत ले रहा था, ‘‘हमने उच्चाधिकारियों से उसकी शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन आईबी अधिकारी रिजवान शाह ने हमारी टीम के साथ हाथापाई की और हमारी पिटाई करते रहे।’’

हसन ने दावा किया, ‘‘मेरे सिर पर 8-10 टांके लगे हैं और प्रताड़ना के कारण मेरा कंधा उतर गया है।’’ हसन को प्रताड़ित किए जाने का यह पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब चोटें लगी हुई और फटे कपड़ों में तथा इलाज कराते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।

डॉन अखबार के अनुसार, आईबी के उपमहानिदेशक इफ्तिखार नबी तुनियो ने बताया कि ‘‘एआरवाई न्यूज टीम को प्रताड़ित करने और स्थिति से गलत तरीके से निपटने को लेकर’ आईबी के पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया है। खबर के अनुसार, सैयद मोहिनुद्दीन रिजवान (निदेशक, बीपीएस-19), महमूब अली और इनाम अली (दोनों स्टेनो टाइपिस्ट), रजब अली (उपनिरीक्षक) और खावर को निलंबित किया गया है।

हसन ने कहा, ‘‘तत्काल कार्रवाई करने और घटना से जुड़े पांच अधिकारियों को निलंबित करने के लिए मैं संघीय सरकार का शुक्रगुजार हूं।’’

(इनपुट- एजेंसी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement