Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दक्षिण कोरिया के 20 से ज्यादा जंगलों में भड़की आग, VIDEO में देखें भीषण तबाही का मंजर

दक्षिण कोरिया के 20 से ज्यादा जंगलों में भड़की आग, VIDEO में देखें भीषण तबाही का मंजर

दक्षिण कोरिया के 20 से ज्यादा जंगलों में आग भड़की है। आग की लपटों में घिरे दक्षिण कोरिया के जंगलों का वीडियो सामने आया है, जो भयावह है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 23, 2025 8:57 IST, Updated : Mar 23, 2025 9:13 IST
दक्षिण कोरिया की जंगलों में लगी भीषण आग
Image Source : @DDNEWSLIVE दक्षिण कोरिया की जंगलों में लगी भीषण आग

अमेरिका के बाद अब दक्षिण कोरिया के जंगलों में आग भड़क गई है। दक्षिण कोरिया के 20 से ज्यादा जगहों के जंगल आग की चपेट में है। इनमें दक्षिण-पूर्वी कोरिया प्रायद्वीप में फैली आग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इस भीषण आग में दो दमकल कर्मियों की मौत हो गई है। आग की लपटों में घिरे दक्षिण कोरिया के जंगलों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आग की स्थिति बहुत भयावह है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा का पूरा जंगल आग की लपटों से घिरा है।

यहां देखें वीडियो-

देश के विभिन्न हिस्से के जंगलों में फैली आग ने स्थानीय निवासियों के साथ अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। आग बुझाने के प्रयासों में जुटे फायरफाइटर्स और राहत कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारी धुंआ और तेज हवा ने आग को और भी फैलने में मदद की, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाना बेहद कठिन हो गया है।

घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर गए लोग

दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में शुक्रवार को शुरू हुई आग ने शनिवार दोपहर तक 275 हेक्टेयर यानी 680 एकड़ क्षेत्र को अपनी जद में ले लिया। इस आग को काबू करने की कोशिश में जुटे दो दमकलकर्मियों की जान चली गई। अधिकारियों के मुताबिक, 200 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।

प्रभावित एरिया आपदा क्षेत्र घोषित

कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने सूर्यास्त से पहले आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया था। आग की भीषण स्थिति को देखते हुए दक्षिण कोरियाई सरकार ने शनिवार शाम को प्रभावित क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें-

डोनाल्ड ट्रंप के अब इस फैसले से वकीलों पर गिरी गाज, पुराने विवादों को फिर उठाया

सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच के ओवरटाइम के पैसों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement