
अमेरिका के बाद अब दक्षिण कोरिया के जंगलों में आग भड़क गई है। दक्षिण कोरिया के 20 से ज्यादा जगहों के जंगल आग की चपेट में है। इनमें दक्षिण-पूर्वी कोरिया प्रायद्वीप में फैली आग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इस भीषण आग में दो दमकल कर्मियों की मौत हो गई है। आग की लपटों में घिरे दक्षिण कोरिया के जंगलों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आग की स्थिति बहुत भयावह है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा का पूरा जंगल आग की लपटों से घिरा है।
यहां देखें वीडियो-
देश के विभिन्न हिस्से के जंगलों में फैली आग ने स्थानीय निवासियों के साथ अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। आग बुझाने के प्रयासों में जुटे फायरफाइटर्स और राहत कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारी धुंआ और तेज हवा ने आग को और भी फैलने में मदद की, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाना बेहद कठिन हो गया है।
घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर गए लोग
दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में शुक्रवार को शुरू हुई आग ने शनिवार दोपहर तक 275 हेक्टेयर यानी 680 एकड़ क्षेत्र को अपनी जद में ले लिया। इस आग को काबू करने की कोशिश में जुटे दो दमकलकर्मियों की जान चली गई। अधिकारियों के मुताबिक, 200 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
प्रभावित एरिया आपदा क्षेत्र घोषित
कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने सूर्यास्त से पहले आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया था। आग की भीषण स्थिति को देखते हुए दक्षिण कोरियाई सरकार ने शनिवार शाम को प्रभावित क्षेत्र को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें-
डोनाल्ड ट्रंप के अब इस फैसले से वकीलों पर गिरी गाज, पुराने विवादों को फिर उठाया