Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के इस शहर को आत्मघाती हमले में उड़ाना चाहती थी महिला आतंकी, 5 किलो विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

पाकिस्तान के इस शहर को आत्मघाती हमले में उड़ाना चाहती थी महिला आतंकी, 5 किलो विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

आतंक की आग में झुलसता पाकिस्तान, गरीबी की गर्त में गिड़गिड़ाता पाकिस्तान, महंगाई की मार से मुर्झाता पाकिस्तान और आर्थिक तंगी से तबाह होता पाकिस्तान को अब कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। दो वक्त की रोटी को मोहताज पाकिस्तान को तालिबानी आतंकियों ने अपने चंगुल में ऐसा जकड़ा है कि वह उससे निकल पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 19, 2023 19:16 IST, Updated : Feb 19, 2023 19:16 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली। आतंक की आग में झुलसता पाकिस्तान, गरीबी की गर्त में गिड़गिड़ाता पाकिस्तान, महंगाई की मार से मुर्झाता पाकिस्तान और आर्थिक तंगी से तबाह होता पाकिस्तान को अब कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। दो वक्त की रोटी को मोहताज पाकिस्तान को तालिबानी आतंकियों ने अपने चंगुल में ऐसा जकड़ा है कि वह उससे निकल पाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। लिहाजा पाकिस्तान में ताबड़तोड़ आतंकी हमलों का सिलसिला चल पड़ा है। पाकिस्तान ने जिस आतंक का बीज भारत और अन्य देशों के लिए बोया था, अब वही आतंक पाकिस्तान का काल बन गया है। रविवार को पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान को एक महिला आतंकी आत्मघाती हमले से बिलकुल उड़ाने ही वाली थी कि वह सुरक्षा बलों की गिरफ्त में आ गई। पाकिस्तान की किस्मत ने यहां साथ नहीं दिया होता तो उसे हाल ही में पेशावर में हुए आतंकी हमले जैसा दूसरा हादसा भी झेलना पड़ सकता था।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने आत्मघाती हमले की कथित योजना बना रही एक महिला को विस्फोटकों से लदी जैकेट के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बलूचिस्तान पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध महिला की पहचान महाबल के रूप में हुई है और उसे शनिवार को क्वेटा के उपनगर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया,‘‘हमें खुफिया सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने क्वेटा में एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान पर हमला करने के लिए एक आत्मघाती हमलावर भेजा है। हमने उसकी पहचान बेबगर उर्फ ​​नदीम की पत्नी महाबल के रूप में की है।

पाकिस्तान में पहले भी हो चुके हैं कई आत्मघाती हमले

पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया, ‘‘सीटीडी और खुफिया विभाग की टीमों ने इलाके में प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट के खिलाफ एक अभियान चलाकर महिला को क्वेटा के उपनगर में एक पार्क के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास बैग मिला जिसमें आत्मघाती हमले में इस्तेमाल जैकेट मिली। जैकेट में चार से पांच किलोग्राम विस्फोटक था।’’ गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में, प्रतिबंधित बलूचिस्तान नेशनल आर्मी (बीएलए) की एक महिला आत्मघाती हमलावर ने कराची विश्वविद्यालय के कन्फ्यूशियस संस्थान के प्रवेश द्वार पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें तीन चीनी शिक्षकों और उनके पाकिस्तानी चालक की मौत हो गई थी। यह गिरफ्तारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के उग्रवादियों द्वारा कराची पुलिस प्रमुख के मुख्यालय पर शुक्रवार को किए गए घातक हमले के कुछ दिनों बाद हुई है।

यह भी पढ़ें...

दुनिया को खाद्य और ऊर्जा संकट से उबारने में भारत बनेगा "वर्ल्ड लीडर", अमेरिका के साथ उठा सकता है ये कदम

रूस के समर्थन में आया यूरोपीय संघ का यह देश! जेलेंस्की और पुतिन से की युद्ध में शांति की अपील

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement