Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. एस जयशंकर UAE की तीन दिवसीय यात्रा पर हुए रवाना, गाजा को लेकर भी हो सकती है चर्चा

एस जयशंकर UAE की तीन दिवसीय यात्रा पर हुए रवाना, गाजा को लेकर भी हो सकती है चर्चा

हाल के कुछ सालों में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहद मजबूत हुए हैं। संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में विदेश मंत्री एस जयशंकर UAE की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 27, 2025 12:29 pm IST, Updated : Jan 27, 2025 12:29 pm IST
एस जयशंकर - India TV Hindi
Image Source : FILE एस जयशंकर

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को रवाना हुए। जयशंकर की यात्रा का उद्देश्य यूएई जैसे प्रभावशाली खाड़ी देश के साथ भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाना है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा के लिए यूएई के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

जयशंकर UAE के शीर्ष नेतृत्व से करेंगे मुलाकात

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश मंत्री जयशंकर अपनी इस यात्रा के दौरान यूएई के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के अवसर तलाशेंगे। ’’ बयान में कहा गया है कि यह यात्रा भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने तथा संबंधों को नई गति देने का अवसर प्रदान करेगी। जयशंकर की यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के बाद गाजा में मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी कर सकते हैं।

मजबूत हुए हैं भारत और UAE के संबंध

गौरतलब है कि, पिछले कुछ वर्षों में भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत हुए हैं। अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की ऐतिहासिक यात्रा के बाद, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध व्यापक रणनीतिक साझेदारी में तब्दील हुए हैं। दोनों देशों द्वारा 2022 में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद से द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों में बड़ा विस्तार हुआ है। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि जयशंकर अबू धाबी में आयोजित होने वाले रायसीना मिडिल ईस्ट संवाद सत्र के उद्घाटन सत्र में व्याख्यान भी देंगे। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत इन देशों को दिया झटका, जानें अब क्या किया

मध्य अफ्रीकी देश में खौफ, कांगो के गोमा शहर पर विद्रोहियों ने किया कब्जा; दहशत में हैं 20 लाख लोग

सुपर पावर को झटका! ट्रंप के प्रस्ताव का जॉर्डन ने किया विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement