Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पुतिन और शरीफ में खतों का आदान-प्रदान, क्या रूस के करीब आ रहा पाकिस्तान?

पुतिन और शरीफ में खतों का आदान-प्रदान, क्या रूस के करीब आ रहा पाकिस्तान?

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रूस यात्रा के बाद उन पर काफी आरोप लगे थे। अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खतों के माध्यम से दोस्ती के लिए आगे हाथ बढ़ाए हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 25, 2022 13:22 IST
Putin and Sharif
Image Source : FILE PHOTO Putin and Sharif

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रूस यात्रा के बाद उन पर काफी आरोप लगे थे। अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खतों के माध्यम से दोस्ती के लिए आगे हाथ बढ़ाए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के नये प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने की इच्छा जताई है। इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और व्लादिमीर पुति‍न के बीच बातचीत हुई है। खास बात यह रही कि दोनों देशों के द्वारा इस मामले को दुनिया के बीच चर्चाओं का विषय बनने से रोका गया। उद्देश्य साफ था कि इस खबर को दुनिया की नजरों से दूर ही रखा जाए। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान रूस के करीब आ रहा है?

अफगानिस्तान मामले पर दोनों देशों ने रखी एक राय

रविवार को मीडिया में यह खबर आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में शहबाज के प्रधानमंत्री बनने के बाद पत्रों का आदान-प्रदान किया गया था, जिन्हें दोनों पक्षों ने मीडिया से दूर रखा। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए खबर में कहा गया है कि पुतिन ने शरीफ को उनके प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देते हुए पत्र लिखा। खबर में कहा गया है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की इच्छा भी व्यक्त की। अपने जवाब में, शहबाज ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ अफगानिस्तान पर सहयोग के बारे में समान भावनाएं व्यक्त कीं।

पुतिन ने पीएम बनने पर दी शरीफ को बधाई

पाकिस्तान में रूस के दूतावास ने एक ट्वीट के जरिए बताया था रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त होने पर शहबाज शरीफ को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि शहबाज शरीफ की गतिविधियां रूस-पाकिस्तान सहयोग के साथ अफगान समझौते पर बातचीत और वैश्विक आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग करेगी। 

बता दें कि पूर्व पीएम इमरान खान ने भी रूस का दौरा किया था जिसके बाद कई देशों ने इसकी आलोचना की थी। इमरान ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके मास्को जाने से वो नाराज है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement