Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बहुत हुआ, अब बंद करो ये लड़ाई, इजरायल और फलस्तीन में तनाव के बीच UNSC का बड़ा बयान

बहुत हुआ, अब बंद करो ये लड़ाई, इजरायल और फलस्तीन में तनाव के बीच UNSC का बड़ा बयान

इजरायल और फलस्तीन के बीच में तनाव ज्यादा बढ़ जाने और हाल के समय में हमलों की संख्या बढ़ने पर यूएन ने चिंता जताई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ‘यूएनएससी‘ ने इज़राइल और फलस्तीन से ऐसे कृत्यों को रोकने की अपील की है।

Edited By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jun 28, 2023 12:55 IST, Updated : Jun 28, 2023 12:55 IST
बहुत हुआ, अब बंद करो ये लड़ाई, इजरायल और फलस्तीन में तनाव के बीच UNSC का बड़ा बयान
Image Source : FILE बहुत हुआ, अब बंद करो ये लड़ाई, इजरायल और फलस्तीन में तनाव के बीच UNSC का बड़ा बयान

UN on Israel and palestine: इजरायल और फलस्तीन के बीच तनाव हाल के समय में और बढ़ गया है। इस कारण दोनों ओर से किए जा रहे हमलों की वजह से आम प्रभावित हो रहे हैं। इस पर अब संयुक्त राष्ट्र भी सक्रिय हुआ है। यूएन की सुरक्षा परिषद ने दोनों देशों इजरायल और फलस्तीन से वेस्ट बैंक में तनाव बढ़ाने वाले कृत्यों को रोकने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ‘यूएनएससी‘ ने इज़राइल और फलस्तीन से ऐसे कृत्यों को रोकने की अपील की है जो कि पहले से अस्थिर वेस्ट बैंक में तनाव को और बढ़ा सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इस बयान का अमेरिका और रूस दोनों ने समर्थन किया है।

संयुक्त राष्ट्र पश्चिम एशिया के दूत टोर वेन्नेसलैंड ने कहा कि वेस्ट बैंक में ‘हिंसा चिंताजनक रूप से बढ़ रही है।‘ उन्होंने कहा कि हिंसा में कई फलस्तीनी और इज़राइली लोग घायल हुए। उन्होंने परिषद से आगाह किया, ‘जब तक हिंसा रोकने के लिए निर्णायक कदम नहीं उठाए जाते तब तक खतरा बना रहेगा और स्थिति और बिगड़ सकती है।‘ 

हथियारों के साथ फलस्तीन के गांवों पर हो रहे हमले

वेन्नसलैंड ने कहा कि वह क्षेत्र में आकर बसे लोगों ‘सेटलर्स‘ की बढ़ती हिंसा को लेकर खासतौर पर चिंतित हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में ये लोग अधिकतर हथियारों के साथ फलस्तीन के गांवों पर हमला कर रहे हैं। समुदायों को डराते व धमकाते हैं। कई बार इन्हें इजराइली बलों का समर्थन भी हासिल होता है। यूएनएससी के सदस्यों ने संयम बरतने की अपील की है। साथ ही क्षेत्र में ‘स्थायी शांति बहाली और तनाव कम करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने पर जोर दिया।‘

इजरायली गोलीबारी में इस साल अब तक 137 फलस्तीनी मारे गए

यह साल वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों के लिए सबसे खराब वर्षों में से एक रहा है। 2023 में वेस्ट बैंक में इज़राइली गोलीबारी में कम से कम 137 फलस्तीनी मारे गए हैं। शनिवार तक फलस्तीन द्वारा किए हमलों में इज़राइली पक्ष के 24 लोग मारे गए थे। इज़राइल के निकटतम सहयोगी अमेरिका ने परिषद के बयान का समर्थन किया और अमेरिकी उप राजदूत रॉबर्ट वुड ने परिषद को बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन वेन्नेसलैंड की चिंता को समझते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement