Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Encounter In Pakistan: पाकिस्तान में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर, प्रतिबंधित संगठन 'इस्लामिक स्टेट ख़ोरासान' से उनका था संबंध

Encounter In Pakistan: पाकिस्तान में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर, प्रतिबंधित संगठन 'इस्लामिक स्टेट ख़ोरासान' से उनका था संबंध

Encounter In Pakistan: डीआईजी आसिफ एज़ाज शेख ने बताया कि- ''एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में चार पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। आतंकवादियों की मौजूदगी से पता चलता है कि उन्हें शहर में आसानी से पनाह मिल गई थी और वे पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान या आईएस से जुड़े थे।''

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Oct 03, 2022 9:01 IST, Updated : Oct 03, 2022 9:01 IST
Representative image
Image Source : FILE PHOTO Representative image

Highlights

  • पाकिस्तान में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर
  • चार पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए
  • प्रतिबंधित संगठन 'इस्लामिक स्टेट ख़ोरासान' से जुड़े थे आतंकियों के तार

Encounter In Pakistan: पाकिस्तान में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गाए। सिंध पुलिस के अनुसार आतंकवाद रोधी विभाग द्वारा ढेर किए गए दोनों आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन 'इस्लामिक स्टेट ख़ोरासान' समूह से थे और इन दोनों आतंकवादियों ने शहर में एक बड़े धार्मिक जुलूस के दौरान आत्मघाती हमला करने की योजना बनाई थी। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आसिफ एज़ाज शेख ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार रात उन्होंने शहर के बाहरी इलाके में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में चार पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए थे। शेख ने बताया कि बलूचिस्तान आतंकवादी रोधी विभाग और खुफिया एजेंसी के साथ संपर्क करने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि मारे गए दोनों इस्लामिक स्टेट ख़ोरासान के वांछित आतंकवादी सैयद ऐमल खान उर्फ ​​हमजा और अब्दुल्ला उर्फ ममूम थे। 

जुलूस पर आत्मघाती हमले की थी योजना

हमजा पिशीन और ममूम क्वेटा का निवासी था। दोनों बलूचिस्तान में कई बड़े आतंकवादी हमलों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि ये आतंकवादी 12वें रबी उल अव्वल जुलूस पर आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे, जो सात या अक्टूबर आठ को निकाला जाना था। मुसलमान पैगंबर के जन्म का जश्न मनाने के लिए यह जुलूस निकालते हैं। शेख ने बताया कि दोनों आतंकवादी अप्रैल 2021 में क्वेटा के सेरेना होटल की पार्किंग में किए गए आत्मघाती हमले के मुख्य साजिशकर्ता भी थे। इस घटना में पांच लोग मारे गए थे। 

एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या में भी शामिल थे

उन्होंने कहा, ‘‘वे बलूचिस्तान में आतंकवाद रोधी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या में भी शामिल थे।’’ शेख ने बताया कि इन आतंकवादियों की मौजूदगी से पता चलता है कि उन्हें शहर में आसानी से पनाह मिल गई थी और वे पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान या आईएस से जुड़े थे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement