Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पंजाब में 14 मई को होंगे चुनाव! इस पर फैसले के लिए पाक कैबिनेट की बैठक आज

पंजाब में 14 मई को होंगे चुनाव! इस पर फैसले के लिए पाक कैबिनेट की बैठक आज

पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक लाहौर में होगी। उन्होंने कहा ‘मौजूदा मुद्दों पर यह एक अहम बैठक है। हालांकि, इसका एजेंडा अब तक जाहिर नहीं किया गया है। बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।‘

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: April 09, 2023 12:01 IST
पंजाब में 14 मई को होंगे चुनाव! इस पर फैसले के लिए पाक कैबिनेट की बैठक आज- India TV Hindi
Image Source : FILE पंजाब में 14 मई को होंगे चुनाव! इस पर फैसले के लिए पाक कैबिनेट की बैठक आज

Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 मई को चुनाव के आयोजन के लिए पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ‘ईसीपी‘ को कोष जारी करना है या फिर उच्चतम न्यायालय के इससे संबंधित आदेश की खुली अवहेलना करना है। इस विषय पर फैसला करने के लिए रविवार को संघीय कैबिनेट की ‘आपात‘ बैठक बुलाई गई है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है। ‘डॉन‘ अखबार की खबर के अनुसार, पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक लाहौर में होगी। उन्होंने कहा ‘मौजूदा मुद्दों पर यह एक अहम बैठक है। हालांकि, इसका एजेंडा अब तक जाहिर नहीं किया गया है। बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।‘

कैबिनेट के अधिकतर सदस्य वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक में हिस्सा लेंगे। बहरहाल, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ‘पीपीपी‘ ने मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल को हटाए जाने की शरीफ की मांग से खुद को अलग कर लिया है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो पंजाब में चुनाव को लेकर शीर्ष अदालत के आदेश की अवहेलना किए जाने के संबंध में गठबंधन की वरिष्ठ सहयोगी ‘पीपीपीद्ध का समर्थन करना है या नहीं‘, इस बारे में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ‘पीएमएल.एन‘  आखिरी समय में अपने रुख पर पुनर्विचार कर सकती है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने पहले उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के तहत राजनीतिक रूप से अहम पंजाब सूबे में 14 मई को विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की थी। प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की तीन सदस्यीय पीठ ने हाल ही में पंजाब विधानसभा के लिए 14 मई को मतदान की तारीख तय की थी। साथ ही पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के उस फैसले को रद्द कर दिया था, जिसमें सूबे में चुनाव की तारीख 10 अप्रैल से बढ़ाकर आठ अक्टूबर की गई थी। अब 14 मई को चुनाव होंगे या नहीं, इस पर फैसले के लिए पाकिस्तान की कैबिनेट की आज अहम बैठक हो रही है। इसमें यह फैसला लिया जाएगा कि चुनाव कब आयोजित कराए जांगे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement