Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नेपाल के बाद पाकिस्तान में भी आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता

नेपाल के बाद पाकिस्तान में भी आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता

पाकिस्तान में भी शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 28, 2025 6:31 IST, Updated : Feb 28, 2025 7:01 IST
पाकिस्तान में आया भूकंप (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : FILE पाकिस्तान में आया भूकंप (सांकेतिक तस्वीर)

Pakistan Earthquake: पहले नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए इसके बाद पाकिस्तान में भी शुक्रवार सुबह भूकंप आया है। पाकिस्तान में सुबह 05.14 बजे पर रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। शुक्रवार सुबह आए भूकंप के झटकों ने भारत समेत कई एशियाई देशों में सुबह के वक्त लोगों में डर पैदा कर दिया है।

16 फरवरी को भी आया था भूकंप

इससे पहले इसी महीने 16 फरवरी को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से आठ किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। इसकी गहराई 17 किलोमीटर थी। इसके झटके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी महसूस किए गए थे।

क्यों आते हैं भूकंप

भूकंप के झटके पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटों के हिलने या टकराने से पैदा होते हैं। जब प्लेटों के बीच मौजूद ऊर्जा अचानक किसी कारण रिलीज होती है, तो धरती हिलने लगती है। यह ऊर्जा भूकंपीय तरंगों के रूप में फैलती है, जिससे धरती कांपती है। ज्वालामुखी विस्फोट और खदान विस्फोट भी भूकंप का कारण बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत के इस पड़ोसी देश में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके

कांगो में ‘एम23’ विद्रोही नेताओं की रैली में हुआ भीषण विस्फोट, 11 लोगों की मौत और 65 घायल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement