काठमांडु: नेपाल में देर रात एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। बागलुंग जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 और 5.3 मापी गई। जानकारी के मुताबिक बागलुंग में रात के एक से दो बजे के बीच भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेटर नेपाल से मिली रीडिंग के मुताबिक बागलुंग जिले में 1 बजकर 23 मिनट पर 4.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसके बाद दूसरा भूकंप 2 बजकर 7 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। भूकंप के दो झटकों से लोग सहम गए। देर रात जिस वक्त भूकंप आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
इससे पहले 18 दिसंबर को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रात 10 बजकर 53 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 दर्ज की गई थी। इस भूकंप का केंद्र काठमांडू के पश्चिम में 50 किलोमीटर दूर धाडिंग जिले में था। भूकंप काठमांडू और आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया था। हालांकि भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ था।