Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भूकंप ने मचाई तिब्बत में तबाही, अब तक कम से कम 95 लोगों की मौत; 130 घायल

भूकंप ने मचाई तिब्बत में तबाही, अब तक कम से कम 95 लोगों की मौत; 130 घायल

मंगलवार को आए भूकंप ने तिब्बत में तबाही मचाई है। जानकारी के मुताबिक, अब तक कम से कम 95 लोगों की मौत हो चुकी है। भूकंप के झटके नेपाल में भी महसूस किए गए।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 07, 2025 9:32 IST, Updated : Jan 07, 2025 18:21 IST
चीन में आए भूकंप की वजह से ढहा घर
Image Source : AP चीन में आए भूकंप की वजह से ढहा घर

मंगलवार की सुबह नेपाल और तिब्बत की सीमा के पास भयंकर भूकंप के कारण धरती कांप उठी है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके झटके भारत के बिहार, यूपी, दिल्ली एनसीआर, बंगाल समेत कई राज्यों में महसूस किए गए हैं। वहीं, इस भूकंप के कारण चीन प्रशासित तिब्बत में तबाही की खबरें सामने आ रही हैं।

अब तक 95 लोगों की मौत

चीन की शिन्हुआ न्यूज ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आए शक्तिशाली भूकंप के कारण तिब्बत क्षेत्र में अब तक कम से कम 95 लोगों की मौत हो चुकी है और 130 लोग घायल हुए हैं। यह आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। चीन की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप में कुछ गांवों के घर ढह गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल के साथ हिमालयी सीमा के करीब सुदूर तिब्बती पठार में ऊपर बताया गया है।

नेपाल में क्या है हाल?

नेपाल की भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया है सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चीन का डिंगी था। नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप के झटकों के कारण लोग बुरी तरह से घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक भूकंप के कारण देश से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

10 किलोमीटर की गहराई में केंद्र

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) ने बताया है कि मंगलवार को नेपाल की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र पर्वतीय इलाके में लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था। वहीं, चीन की भूकंप निगरानी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के केंद्र के आसपास के इलाके की औसत ऊंचाई करीब 4,200 मीटर (13,800 फुट) है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- शेख हसीना के खिलाफ यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, जारी हुआ एक और गिरफ्तारी वारंट

वेस्ट बैंक में इजरायलियों को बनाया गया निशाना, PM नेतन्याहू बोले 'किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement