अफगानिस्तान में शुक्रवार की सुबह लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. इस भूकंप को रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता वाला मापा गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की मानें तो आज सुबह अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 किमी दक्षिणी इलाके में रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप को मापा गया है। बता दें कि अभी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। आगे जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।