Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भूकंप के झटकों से हिला भारत का ये पड़ोसी देश, जानिए रिक्टर पैमाने पर कितनी रही तीव्रता?

भूकंप के झटकों से हिला भारत का ये पड़ोसी देश, जानिए रिक्टर पैमाने पर कितनी रही तीव्रता?

पड़ोसी देश में आए भूकंप के झटकों से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 138 किलोमीटर की गहराई पर आंका गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 23, 2025 23:15 IST, Updated : Mar 23, 2025 23:21 IST
भूकंप से हिली धरती
Image Source : FILE PHOTO भूकंप से हिली धरती

भारत का पड़ोसी देश एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया। रविवार को ये भूकंप अफगानिस्तान में आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 आंकी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप रविवार को सुबह 11 बजकर 50 मिनट, 29 सेकेंड पर आया था।

जमीन से 138 किलोमीटर की गहराई पर रहा केंद्र

एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से 138 किलोमीटर की गहराई पर था। 4.2 की तीव्रता से आए भूकंप से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

कुछ दिन पहले 4.9 तीव्रता का आया था भूकंप

बता दें कि 21 मार्च 2025 को अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस के अनुसार, यह भूकंप देर रात 1:00 बजे IST (भारतीय समय) पर आया था। इसका केंद्र अफगानिस्तान में 36.48 उत्तरी अक्षांश और 71.45 पूर्वी देशांतर पर 160 किलोमीटर की गहराई में था। इस भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग अपने घरों से बाहर भागे, हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं आई है।

अफगानिस्तान में बार-बार आते हैं भूकंप

मालूम हो कि अफगानिस्तान भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। खासकर हिंदू कुश क्षेत्र, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स के मिलने से अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। हाल के महीनों में यहां कई छोटे-बड़े भूकंप दर्ज किए गए हैं। अफगानिस्तान में 13 मार्च 2025 को 4.0 तीव्रता का भूकंप, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement